सूने मकान में चोरी कर नगदी रकम 15000/ रूपये एवं आर्टिफिसियल ज्वेलरी, कपड़ा चोरी करने वाला आरोपी निकला विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक। कबीरधाम थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा विधिवत विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया गया।

सूने मकान में चोरी कर नगदी रकम 15000/ रूपये एवं आर्टिफिसियल ज्वेलरी, कपड़ा चोरी करने वाला आरोपी निकला विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक।    कबीरधाम थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा विधिवत विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया गया।

दिनांक 19.07.2021 को प्रार्थीया सुमन साहू पति डोमेन्द्र साहू , उम्र 34 वर्ष वार्ड नंबर 13 कहचेरी पारा जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 17.07.2021 को पड़ोसी द्वारा 05.30 बजे शाम को फोन कर बतायी कि आपके मकान का ताला टुटा हुआ है और किसी अज्ञात व्यक्ति को अंदर से बाहर निकलते देखा है मै अपने घर पहुंची देखा मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था आलमारी का समान बिखरा था मेरे आलमारी के पर्स में रखे नगदी रकम 5000.00 रूपये एक सेट आटीफिसियल ज्वेलरी किमती 3000 रूपये का मेरी बेटी का घड़ी तथा एक जिन्स, एक नेकर , 03 लैगिस नीला काला रंग का नहीं था साथ में किराये दार रतना कौशिक पति तामेश्वर कौशिक के यहां का भी ताला टूटा हुआ था, और आलमारी एवं वहां रखें समान बिखरा हुआ था पर्स का नगदी रकम 10000 रूपये नहीं था । किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेरे एवं रतना कौशिक के रूम का ताला तोड़कर घर के आलमारी में रखे नगदी रकम कुल 15000.00 रूपये एवं एक सेट आटीफिसियल ज्वेलरी एवं कपड़े को किसी अज्ञात चोर के द्वारा हमारे अनुपस्थिती में चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, तथा वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मोहित गर्ग एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक से मुकेश सोम के द्वारा चोरी को पकड़ने हेतु थाना कोतवाली और साइबर टीम को उक्त आरोपी तथा चोरी के मस्त रुका को बरामद करने हेतु अलग अलग टीम बनाकर रवाना किया गया जिस पर पता तलाश दौरान मुखबीर के द्वारा सूचना दिया गया कि एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक जो बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार है, तथा चोरी का कपड़ा पहन कर घुम रहा है। कि सूचना पर सूचना तस्दीकी हेतु विधिविरुद्ध संघर्षरत बालक से पुछताछ किया गया जो पुछताछ में कचहेरी पारा गली में बाहर से ताला लगे देखकर पिछे से घर के अंदर प्रवेश कर घर में ही मौजुद लोहे की राड से सुमन साहू के घर का तीन ताला को तोडकर घर के आलमारी में रखें नगदी रकम 15000 रूपये और आर्टिफिशियल जेवर कपड़ा को चोरी करना बताया और नगदी रकम को खर्च करना व 200 रूपये एवं आर्टिफिशियल जेवर कपड़ा को घर में रखना एवं चोरी के एक लैगिस को पहना हूं बताएं जाने पर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के घर जाकर चोरी के समान को बरागद किया गया। विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय पेश किया गया है।