Good News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा, रोजगार मेला में दिए नियुक्ति पत्र....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 जुलाई को लगभग 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपॉइंटमेंट लेटर का वितरण आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

Good News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा, रोजगार मेला में दिए नियुक्ति पत्र....
Good News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा, रोजगार मेला में दिए नियुक्ति पत्र....

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 जुलाई को लगभग 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपॉइंटमेंट लेटर का वितरण आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया। 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने ‘घोटाले' कर बैंकों को बर्बाद कर दिया था, लेकिन उनकी सरकार ने बैंकों की वित्तीय सेहत को बहाल किया और अब भारत अपने मजबूत बैंकिंग क्षेत्र के लिए जाना जाता है। करीब 70 हजार लोगों को डिजिटल माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद रोजगार मेला को संबोधित करते हुए मोदी ने रेखांकित किया कि नियुक्ति पाने वालों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग शामिल हैं, जो बैंकिंग क्षेत्र में काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार द्वारा सुधारात्मक कदम उठाए जाने से पहले पूर्ववर्ती सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र को ‘बर्बाद' कर दिया था।

बता दें कि इससे पहले 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे थे। ये नियुक्ति पत्र रोजगार मेला पहल के तहत बांटे गए थे। पिछले साल जून में पीएम मोदी ने कहा था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत देश भर में 13 जून को  43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसी रोजगार मेला के तहत 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटा गया था। इसके बाद पीएम ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को पीएम संबोधित भी किया था।