PHOTO : भारी बारिश के बीच पत्नी के साथ ऋषि सुनक ने की अक्षरधाम मंदिर में पूजा,मंदिर में ऋषि सुनक को मिला ये खास गिफ्ट,देखे PHOTO…

भारी बारिश के बीच पत्नी के साथ ऋषि सुनक ने की अक्षरधाम मंदिर में पूजा,मंदिर में ऋषि सुनक को मिला ये खास गिफ्ट

PHOTO : भारी बारिश के बीच पत्नी के साथ ऋषि सुनक ने की अक्षरधाम मंदिर में पूजा,मंदिर में ऋषि सुनक को मिला ये खास गिफ्ट,देखे PHOTO…
PHOTO : भारी बारिश के बीच पत्नी के साथ ऋषि सुनक ने की अक्षरधाम मंदिर में पूजा,मंदिर में ऋषि सुनक को मिला ये खास गिफ्ट,देखे PHOTO…

नया भारत डेस्क : ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने आज अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की है। बताया जा रहा है कि अक्षरधाम मंदिर में दोनों ने करीब 45 मिनट गुजारे और आराधना की।

 

 

मुख्य पुजारी ने करायी पूजा-अर्चना

स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई। 

बताया ये भी जा रहा है कि उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी।

ऋषि सुनक को गिफ्ट किया मंदिर का मॉडल


ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि हमने ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया ताकि उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं.


कहा था - हिंदू होने पर गर्व

गौरतलब है कि इससे पहले भारत पहुंचने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर बेहद गर्व है। मैं इसी तरह पला-बढ़ा हूं और मैं ऐसा ही हूं।

 मैंने रक्षा बंधन मनाया था। समय न होने की वजह से मैं जन्माष्टमी नहीं मना पाया था लेकिन उम्मीद है कि इसकी भरपाई किसी मंदिर में जाने से होगी। यह विश्वास ही है, जो हमें मजबूती देता है।