SEX रैकेट का भंडाफोड़: होली में चल रहा था सेक्स रैकेट.... दलाल गिरफ्तार.... नामी TV एक्ट्रेस समेत तीन महिलाओं को किया गया रेस्क्यू....
police arrest man for running sex racket 3 women including 1 TV actress rescued
...
Panaji sex racket: सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ करने के बाद एक टेलीविजन अभिनेत्री (television actress) सहित तीन महिलाओं (3 women) को वहां से निकाला (rescued) गया है। गोवा क्राइम ब्रांच (Goa Crime Branch) ने कहा कि उसने हैदराबाद (Hyderabad) के एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrest man) किया है। बचाई गई महिलाओं में टीवी एक्ट्रेस (television actress) समेत दो महिलाएं मुंबई (Mumbai) के पास विरार की हैं, जबकि तीसरी हैदराबाद की रहने वाली है। सूचना की पुष्टि के बाद क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया, जिसके दौरान हैदराबाद (Hyderabad) के रहने वाले आरोपी ने सांगोल्डा गांव के एक होटल के पास 50 हजार रुपये देकर सौदा तय किया।
क्राइम ब्रांच ने कहा कि 26 वर्षीय आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह 17 मार्च को 30 से 37 साल की उम्र की तीन महिलाओं के साथ आया था, जिन्हें रसेक्यू किया गया है। पुलिस ने कहा, "क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हाफिज सैयद बिलाल नाम का एक व्यक्ति वेश्यावृत्ति गतिविधियों में शामिल था और उसी के अनुसार उन्हें पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया था।" (Crime Branch said two of the rescued women, including the TV actress, are from Virar near Mumbai, while the third one hails from Hyderabad.)
