बिग CG न्यूज: सांप से खेलना युवक को पड़ा भारी... पहले शिवलिंग पर चढ़ाया सांप फिर गले में किया धारण... डसने से हुई मौत... नागराज को पसंद नहीं आया अपने साथ बार-बार किया जा रहा मजाक... देखें पूरा VIDEO.....




दुर्ग। एक युवक को सांप से खेलना भारी पड़ गया। सांप के डसने से युवक की मौत हो गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में जामुल निवासी कैलाश निषाद एक सांप को न सिर्फ छेड़ रहा है, बल्कि उसे पकड़ने की भी कोशिश कर रहा है। इसी प्रयास में सांप ने कैलाश को डस दिया। उसके बाद भी वह लगातार उससे खेलता रहा, लेकिन जैसे-जैसे जहर शरीर में फैलता गया उसकी हालत खराब होती गई और उसकी मौत हो गई। कैलाश निषाद की सांप डसने से मौत हो गई। मामला दुर्ग जिले के जामुल के कैलाश नगर का है।
गांव में एक व्यक्ति के यहां निकले सांप को पकड़ने के बाद वो उसे छोड़ने जा रहा था। रास्ते में शिवजी का मंदिर मिल गया। वहां उसे पता नहीं क्या सूझा कि सांप को लेकर मंदिर में चला गया। पहले उसने सांप को शिवलिंग में लपेटा और फिर अपने गले में डालकर नाचने लगा। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जामुल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
गांव के बाहर शिवजी के मंदिर में सांप को लेकर चला गया। वहां उसने पहले सांप को शिवलिंग से लपेटा और उसके बाद शिवलिंग से सांप उतार कर अपने गले में डाल लिया। इसके बाद वो वहीं पर भक्ति गीत गाते हुए नाचने लगा। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। लक्ष्मी नगर जामुल निवासी कैलाश निषाद (40) सांप पकड़ने का काम करता है। शनिवार को उसके घर के पास ही रहने वाले सिद्धार्थ सोनी के यहां सांप निकला। जानकारी मिलने पर कैलाश वहां पहुंचा और सांप को पकड़ा। सांप को पकड़ने के बाद वो काफी देर तक उससे खेलता रहा।
देखें वीडियो