CG भीषण सड़क हादसा: दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक ने ट्रक को मारी टक्कर…On The Spot दो युवक की मौत,बाइक के उड़े परखच्चे...
CG Horrific road accident: painful death of two friends, speeding bike hit the truck




CG Horrific road accident: painful death of two friends, speeding bike hit the truck
नया भारत डेस्क धमतरी 27 दिसंबर 2022। एक भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गयी। घटना नगरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। मृतक का नाम रिशभ मंडावी और अभय नाग बताया जा रहा है। दोनों दोस्त हैं और काम से वापल लौट कर धमतरी से नगरी की तरफ जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना नगरी थाना इलाके के धमतरी ,नगरी मार्ग की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम आमाली निवासी दो दोस्त रिषभ मंडावी और अभय नाग नगरी से धमतरी की तरफ जा जा रहे थे। उसी दौरान डेविड ढाबा नगरी के पास खड़ी टिप्पर में जा घुसा। इस सड़क दुर्घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। इधर घटना के बाद प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।