मस्तूरी के मनरेगा शाखा में जानबूझकर शासन के आदेश को बनाया जा रहा मज़ाक बरती जा रही लापरवाही मचहा पंचायत में आदेश जारी होने के बाद भी कार्यरत रोजगार सहायक ना ओखर की ली जिम्मेदारी और ना ही छोड़ा मचहा पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में एक अजीब सा मामला सामने आया हैं ऐसा सिर्फ मस्तूरी में ही संभव है दरअसल दिनांक 16,7, 2024 को छत्तीसगढ़ शासन के आदेश क्रमांक 2180/आर-1183/2020/22-1 आदेश जारी किया गया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई रूप से कॉलम नंबर 2 से संबंधित रोजगार सहायक कॉलम नंबर 4 के ग्राम पंचायत का प्रभार सौपा गया था उपरोक्त पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए पुनः आपको मूल पदस्थापना ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों का निर्वाहन के लिए उत्तरदायी होंगे मतलब रोजगार सहायक श्रीमती रीता सोनी जो की ओखर की प्रभार में थी उनको हटाकर खपरी भेजा गया वहीं रोजगार सहायक राजेश साहू मचहा के प्रभार में थे उनको हटाकर ओखर भेजा गया यह आदेश 16-7.2024 को जारी किया गया था पर ताज्जुब की बात यह है कि ओखर की प्रभार में जो रोजगार सहायक थी वह तो चली गई खपरी अपने मूल जगह पर किन्तु राजेश साहू ने ना ही ओखर का प्रभार लिया है और ना ही मचहा का प्रभार छोड़ा है इस बारे में जब हमने मचहा के सरपंच से फोन पर बात किया तो वह बताते हैं कि उनको इस बारे में जानकारी ही नहीं है वो आगे बताते हैं कि राजेश अपने मेट के माध्यम से अभी काम करवा रहें हैं आपको बताते चले कि राजेश साहू आज भी आदेश जारी होने के तकरीबन 1 महीने बाद भी मचहा में लगातार कार्यरत हैं समझ से परे है कि जनपद पंचायत मस्तूरी में मनरेगा शाखा में बैठे तकनीकी सहायक और कार्यक्रम अधिकारी ऐसी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकते हैं शासन की आदेश का सीधा-सीधा यहां अवहेलना किया जा रहा है मज़ाक बनाया जा रहा हैं वही जब हमने राजेश साहू से इस बारे में बात किया तो वह कहते हैं कि आप पी ओ मैडम से बात कर लीजिएगा अब सोचने वाली बात हैं कि इन अधिकारियों की ऐसी कौन सी मजबूरी हैं जिसके वज़ह से ये इतनी बड़ी लापरवाही बरत रहें हैं क्यों इनको शासन का डर नहीं है जो खुले आम शासन की आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं बताया जाता है कि मनरेगा शाखा में कुछ अधिकारी अपने आप को किसी बड़े बीजेपी नेता का खास बताते फिर रहे हैं और शायद उन्हीं के संरक्षण में राज्य सरकार के आदेश का मजाक बनाया जा रहा है देखना होगा अब इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है
