कहते है राजनीति में जिसके पास जन है वही राजा है पूर्व विधायक के पास तो जनसैलाब है छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय आवाज पूर्व मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के जन्मदिन पर देखने मिला जगह जगह बधाई देने वालो का ताता दर्जनों जगह काटे गए केक पुरे विधानसभा में हर्ष का रहा माहौल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//बीते बुधवार यानी 3 मई को मस्तूरी विधानसभा के जाने-माने गायक छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय आवाज मस्तूरी विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया का जन्मदिन रहा इस ख़ुशी की घडी में पुरे मस्तूरी में खोंदरा से लेकर जोंधरा तक कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह केक काट कर उनका जन्मोत्सव मनाया गया आपको बताते चले की मस्तूरी विधानसभा की लम्बाई लगभग 140 किलोमीटर है और इनके जन्मदिन पर दर्जनों जगहों पर समर्थको ने उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए उन्हें केक काटने के लिए आमंत्रित किया था जिसको उन्होंने स्वीकार कर सभी के साथ जन्मदिन मनाया इनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है जब हमारी नयाभारत.लाइव की टीम ने कुछ उपस्थित लोगो से बात किया और पूछे की लहरिया कैसे नेता है तो वो बोले की इनके जैसा सरल और सहज नेता पुरे विधानसभा में नहीं है ये वो नेता है जो सबके दुःख सुख में साथ देते है और इनकी बोली भाषा बहुत ही मधुर है वही किरारी सरपंच कुंज राम बेन बताते है की ये उन नेताओ में सुमार है जो अपनी काम छोड कर जनता की समस्या को पहले प्राथमिकता देते है वही भदौरा सरपंच पुत्र शरद सूर्यवंशी बताते है की मस्तूरी क्षेत्र में एक मात्र लहरिया ही ऐसे नेता है जो लगातार क्षेत्र की जनता से मेल जोल भेट मुलाकात करते रहते है और उनकी समस्याओ को निपटाने का काम करते है! और यही एक खास वजह है जिसके कारण ये पुरे विधानसभा में सबसे लोकप्रिय नेता में गिने जाते है
किरारी में ये रहे उपस्थित
किरारी सरपंच कुंज राम बेन भदौरा सरपंच पुत्र शरद शूर्यवंशी लक्ष्मी नारायण पांडे अजय बेन विजय बेन वैभव बेन सुमित बेन आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
यहाँ यहाँ काटे गए केक
मस्तूरी में चार जगहों पर दर्रीघाट,सीपत,जयरामनगर,किरारी फोर लेन चौक बकरकुदा में दो जगहों पर मल्हार पचपेड़ी,चिल्हाटी जोंधरा देवरीखुर्द,जुनवानी किसान परसदा आदि ऐसे गांव जहां पूर्व विधायक का केक काट कर जन्मदिन बहुत हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया