महिला मोर्चा एवं भोयरा मरार पटेल समाज की सयुंक्त कार्यक्रम में आज मस्तूरी विधायक पहुंचे जोंधरा समाज के भवन में अहाता निर्माण के लिए तत्काल दिए दो लाख पढ़े पूरी खबर

महिला मोर्चा एवं भोयरा मरार पटेल  समाज की सयुंक्त कार्यक्रम में आज मस्तूरी विधायक पहुंचे जोंधरा समाज के भवन में अहाता निर्माण के लिए तत्काल दिए दो लाख पढ़े पूरी खबर
महिला मोर्चा एवं भोयरा मरार पटेल समाज की सयुंक्त कार्यक्रम में आज मस्तूरी विधायक पहुंचे जोंधरा समाज के भवन में अहाता निर्माण के लिए तत्काल दिए दो लाख पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी आज महिला मोर्चा एवं पटेल समाज के द्वारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम के लिए जोंधरा पहुंचे हुए थे इस दौरान मस्तूरी विधायक क्षेत्र के लोगों से मुखातिब भी हुए और उनकी समस्याएं भी सुनी मस्तूरी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर भी प्रकाश डाला और साथ-साथ सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा कराई जा रही विकास कार्यों की बात  भी उपस्थित लोगों को बताई इस दौरान जोंधरा क्षेत्र के दर्जनों गांव के महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भोयरा मरार पटेल समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारी भाई संख्या में उपस्थित रहे भोयरा मरार पटेल समाज के लोगों ने मस्तूरी विधायक से उनके सामाजिक भवन के लिए अहाता निर्माण की मांग की जिस पर विधायक बांधी ने तत्काल दो लाख अपने मद से स्वीकृत भी कर दी जिससे समाज के लोग बहुत ही प्रसन्न हो गए और उनका अभिवादन भी किया इस दौरान समाज के प्रमुख  बीजेपी कार्यकर्त्ता राजकुमार पटेल पुनेश पटेल सियादिन पटेल,चंदराम पटेल, साधराम पटेल,केजऊ राम पटेल, रामराय पटेल,चैतराम पटेल एवं समस्त पटेल मरार पटेल उपस्थित रहे