मस्तूरी स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरो का धावा लॉकर नहीं टुटा तो मोबाइल सीसीटीवी कैमेरा ले गए चोर सोती रही पुलिस पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी // सेफ्टी अलार्म का तार काटकर ग्रामीण बैंक में घुसे चोर
लॉकर नहीं टूटा तो मोबाइल सीसीटीवी कैमरे ले गए चोर बिलासपुर मस्तूरी स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में रात के समय चोर घुस गए और स्ट्रांग रूम का लॉकर तोड़ने का प्रयास किया।
सफलता नहीं मिली तो सरकारी मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा,डीवीआर सहित करीब 26600 रुपए का माल लेकर भाग निकले। चोर शुक्रवार की रात ग्रिल का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे। चोरों ने अंदर के सभी दरवाजों का भी ताला तोड़ा और दराजों को खोलकर देखा। उन्होंने स्ट्रांग रूम में घुसने के लिए लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया। बैंक के भीतर सिक्योरिटी अलार्म का भी तार काटा चोरों ने वाल्ट रूम से कैश सेफ में सिक्योरिटी अलार्म का भी तार काट दिया था। फायर सेफ के कैबिनेट को कील से अटासकर तोड़ने का प्रयास किया। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराकर ले जाने के कारण उनके बारे में जानकारी नहीं मिली है। बैंक मस्तूरी से बिलासपुर रोड पर ग्राम किरारी के आउटर में है। इसलिए इसके आसपास कोई और कैमरा नहीं लगा है। ग्रामीण बैंक में चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान।
गश्त पाइंट पर चोरी, सोती रही मस्तूरी पुलिस
आपको बताते चले कि जिस जगह पर चोरी की यह वारदात हुई है, वह इलाका मस्तूरी थाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। पुलिस के लिए यह गश्त पाइंट है। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड के साथ ही बैंक ज्वेलरी शॉप व अन्य बड़ी दुकानें है। गश्त पाइंट होने के बाद भी पुलिसकर्मी मौके से नदारद रहे। जिस तरीके से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. इसमें 3 से 4 घंटे तक उनके बैंक में मशक्कत करने की बात कही जा रही है। बैंक की सुरक्षा में लापरवाही लगे सरकारी मोबाइल, सीसीटीवी डीवीआर व बाहर लगा कैमरा चोरी से बैंक में सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही के चलते चोरों को बड़ी कामयाबी मिली है। बैंक में सुरक्षा के नाम पर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जैसे सायरन व सीसी टीवी कैमरा लगे आसपास के जिलों में दी गई सूचना । शाखा का अन्य सामान जैसे- ग्रीन मैंट, टेबल क्लॉथ सहित करीब 26600 रुपए के सामान ले गए। सुबह 9.40 बजे शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश बैरागी बैंक पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला और थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। स्ट्रांग रूम में रखे थे लाखों रुपए: बैंक के स्ट्रांग रूम का लॉक नहीं खुलने के कारण भीतर रखे लाखों रुपए चोरी होने से बच गए। मस्तूरी स्थित बैंक में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस को शहर के साथ ही प्रदेश में बड़े गिरोह के प्रवेश की आशंका है। पुलिस अफसरों को आशंका है कि गिरोह अब पड़ोसी जिलों के बैंकों को निशाना बना सकता है। लिहाजा, उन्हें नाकेबंदी कर लॉज व होटलों में ठहरे मंदिग्धों
की पतासाजी करने कहा गया है। यहां सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तो दूर, चौकीदार भी नहीं था। यही वजह है कि चोर सुनसान पाकर वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। पुलिस अज्ञात चोरो की तालाश करने में जुट गई है।