CG में शराबियों के लिए स्पेशल चखना पैकेट लॉन्च, BJP ने लगाया ये आरोप....

भाजपा नेताओं का आरोप है कि रीपा योजना के तहत राज्य सरकार पाटन क्षेत्र के स्व-सहायता समूह की महिलाओं से शराब दुकानों के पास बिकने वाले चखना और पानी का पाउच बनवा रही है।

CG में शराबियों के लिए स्पेशल चखना पैकेट लॉन्च, BJP ने लगाया ये आरोप....
CG में शराबियों के लिए स्पेशल चखना पैकेट लॉन्च, BJP ने लगाया ये आरोप....

रायपुर। भाजपा नेत्री हर्षा चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार की महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि रीपा योजना के तहत राज्य सरकार पाटन क्षेत्र के स्व-सहायता समूह की महिलाओं से शराब दुकानों के पास बिकने वाले चखना और पानी का पाउच बनवा रही है।


बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार महात्मा गांधी के नाम पर शुरू रीपा योजना के तहत शराबियों को चखना बेच रही है। भाजपा ने चखना पैकेट के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ट्वीट किया है। चखना पैकेट में छत्तीसगढ़ शासन का लोगो बना हुआ है। इसमें पानी पाउच और ग्लास को फ्री बताया गया है। भाजपा के सोशल मीडिया सहसंयोजक मिथुन कोठारी, भाजपा नेता हर्षा चंद्राकर, लोकमणि चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना में स्व सहायता समूह की महिलाओं से शराबियों के लिए स्पेशल चखना पैकेट बनवा रही है। इसमें प्लास्टिक ग्लास के अंदर एक पानी पाउच पैकेट और नमकीन चखना का पैकेट डाला गया है। बीजेपी का आरोप है कि शराबियों के लिए लॉन्च किए गए इस पैकेट की कीमत 10 रुपये रखी गई है। हालांकि इसमें एमआरपी रेट का जिक्र कहीं नहीं है।

 

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने एक्सपोस्ट हैंडल से ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। बीजेपी ने लिखा है कि 'गिलास के साथ अब पानी की सुविधा, दारू तो गली-गली में बिक ही रही है। भूपेश बघेल ने शराबप्रेमियों को कितनी सुविधा दे रखी है और चखना निर्माण के लिए महिला स्व सहायता समूहों की बहनों को लगा रखा है। यही तो है भूपेश का नवा छत्तीसगढ़'।