BREAKING NEWS : सीएम साय ने किया एमपी का दौरा, इन तीन जिलों में ली बैठक
BREAKING NEWS




रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर शहडोल में चुनावी हलचल तेज हो गई है। चुनाव के पहले ही वीआईपी मूवमेंट शुरू हो गई है। लोकसभा चुनावी नब्ज टटोलने शहडोल पहुंचे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय का भव्य स्वागत हुआ। शहडोल भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम विष्णु देव साय लोकसभा प्रबंधन समितियां कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 29 की 29 सीट भाजपा के खाते में लाने की अपील की। विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने का मन बना लिया है। कमलनाथ भाजपा में शामिल होने के लिए जनता से पूछ रहे हैं।