सुरेन्द्र राज ने जताया सम्मान कार्यक्रम के सहयोगियों का आत्मीय आभार....




धमतरी जिले के राजीव नगर दुगली की एतिहासिक कार्यक्रम सम्मान कार्यक्रम 2022,शहीद निर्मल सिंह नेताम को श्रद्धेय श्रद्धाँजलि और उनके परिजनों का सम्मान और क्षेत्र के सेवानिवृत्त जवानों का सम्मान के साथ देवमिलन पर्व में एतिहासिक सहयोग के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन में तन मन और धन से समर्पित होकर आयोजक परिवार को सहयोग प्रदान करने वाले जिले एवं क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज के सामाजिक जनों का,क्षेत्र के सर्व समाज का,समस्त जनप्रतिनिधियों का,समस्त ब्यवसायी संगठन का और समस्त अधिकारी कर्मचारियों का,जिले के सभी पत्रकार साथियों का,और आयोजक परिवार के समस्त प्रतिनिधित्व करने वाले पदाधिकारियों के साथ सभी सदस्यों का कार्यक्रम की शानदार सफलता को लेकर माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने भविष्य में ऐसी ही सहयोग की अपेक्षा रखते हुए उन सभी सहयोगियों का आत्मीय आभार जताया है।।