CG:बेमेतरा जिले की बड़ी बहुचर्चित शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला को डीईओ ने किये निलंबित... साजा थाना ने किये थे गिरफ्तार...गिरफ्तार होने के बाद डीईओ ने किये निलंबित.. शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़ा में सरगना, मास्टर माइंड थे भुनेश्वर शुक्ला..जिले.में.मचा हड़कंप.देखिए आदेश

CG:बेमेतरा जिले की बड़ी बहुचर्चित शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला को डीईओ ने किये निलंबित... साजा थाना ने किये थे गिरफ्तार...गिरफ्तार होने के बाद डीईओ ने किये निलंबित..  शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़ा में सरगना, मास्टर माइंड थे भुनेश्वर शुक्ला..जिले.में.मचा हड़कंप.देखिए आदेश
CG:बेमेतरा जिले की बड़ी बहुचर्चित शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला को डीईओ ने किये निलंबित... साजा थाना ने किये थे गिरफ्तार...गिरफ्तार होने के बाद डीईओ ने किये निलंबित.. शिक्षाकर्मी फर्जीवाड़ा में सरगना, मास्टर माइंड थे भुनेश्वर शुक्ला..जिले.में.मचा हड़कंप.देखिए आदेश

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जीवाड़ा का खबर लगातार चलाया गया था जहां साजा थाना द्वारा गिरफ्तार करके जेल में दाखिल किया गया ततपश्चात डीईओ द्वारा फर्जीवाड़ा सरगना, मास्टर माइंड भुनेश्वर शुक्ला को किये निलंबित

13 को जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने भुनेश्वर शुक्ला के निलंबन आदेस जारी कर दिए जो तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा 11जुलाई 2023 को प्राथमिक शाला गभराडीह विकासखंड साजा से पुलिस ने किया गिरफ्तार15 दिनों की रिमांड पर भेजा गया जेल

ढाई वर्ष पूर्व साजा थाने में हुए एफआईआर में पुलिस को थी तलास अपराध क्रमांक 501 दिनांक 09.12 .2020 को साजा थाने बिना नियुक्ति के नौकरी मामले में 04 लोगो लव कुमार मिश्र रविकांत साहू सुनबज डेहरे ज्योत्सना शर्मा के विरुद्ध एफआईआर हुई थी लेकिन मामला ठंडे बस्ते था बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के चलते पुराने मामलों में कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है अभी और कई लोगों की गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नही किया जा सकता

फर्जी शिक्षाकर्मी नियुक्ति संबंधित  मामलों में इन पर सरगना होने का है आरोप प्रदेश के विभिन्न्न थानों के ऐसे ही मामलों में रहा है मोस्टवांटेड पूर्व मे ऐसे ही और कई और कई मामलों में जा चुका है सलाखों के पीछे पहलीबार साजा थाने ने इन पर डाला हाथ अब तक राजनीतिक प्रभाव से बचा रहा था 

कुछ लोगो ने विभागीय जांच में बीइओ डीईओ और पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को 2020 में ही भुनेश्वर शुक्ला संजय शुक्ला और गोपाल शुक्ला ने कैसे बिना वैकेंसी के मंत्री कोटा से मोटी रकम लेकर झांसे से नौकरी लगाया की लिखित सूचना दिए थे