32% आरक्षण को लेकर तहसील ध्रुव गोंड़ समाज नगरी ने प्राँतीय आव्हान का दिया समर्थन...18 को नगरी ब्लॉक महाबंद का,किया एलान...




छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी समाज की आरक्षण को लेकर उच्चतम न्यायालय की फैसले के विरोध में,छ.ग.सर्व आदिवासी समाज की प्रान्तीय आव्हान पर नगरी ब्लॉक महाबंद एवं चक्का जाम को लेकर तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी की आवश्यक बैठक सामाजिक सभा भवन चुरियारा पारा में रखी गई।वहीं बैठक के दौरान सामाजिक पुरोधाजनों ने सभी उपक्षेत्रीय अध्यक्षों को अधिक से अधिक संख्या बल में ब्लॉक मुख्यालय पहुँँचकर, विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होने की अपील की गई। ज्ञात है छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत आरक्षण को 20 प्रतिशत किये जाने के विरोध में पूरे धमतरी जिला में 18 अक्टुबर को होने वाले इस ज़ंगी प्रदर्शन के लिए सभी उपक्षेत्रों से
से स्वयं की वाहन से महिला एवं पुरुषों को नगरी के बजरंग चौक में उपस्थित करने का निर्देश दिया गया। इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर तहसील ध्रुव गोंड़ समाज नगरी के साथ निचले स्तर के सभी ग्रामीण अध्यक्षों ने समर्थन दिय।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल,तह.उपाध्यक्ष लोकेश मरकाम,तसील महासचिव नरेश छेदैहा,सहसचिव सुरेश ध्रुव,संरक्षक तुलाराम ओटी,संचालक हुलास सूर्याकर,जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,युवा प्रभाग तह अध्यक्ष महेंद्र कुमार नेताम,संत कुमार नेताम,नरसिंह मरकाम,चिंताराम ध्रुव,नारद ध्रुव,रामस्वरूप ध्रुव,सुरेंद्र सोरी,अनित ध्रुव, पूरन नेताम,संतोष गंगेश,अशोक ध्रुव,नूतन कुंजाम,शशि ध्रुव अनीता ध्रुव,विमला ध्रुव कैलाश मरई,विष्णु भास्कर सरोज कुंजाम,राम ओटी सहित पूरे तहसील समाज उपस्थित रहे बैठक के दौरान तहसील सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष उमेशसिंह देव के साथ हल्बा समाज नगरी प्रमुख हृदय नाग भी बैठक को समर्थन प्रदान करने पहुंचे और आँदोलन में शरिक होने की अपील किया।