नगरी एसडीएम कौशिक द्वारा छात्रावास के बालिकाओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन दिया गया....

नगरी एसडीएम कौशिक द्वारा छात्रावास के बालिकाओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन दिया गया....
नगरी एसडीएम कौशिक द्वारा छात्रावास के बालिकाओं को शैक्षणिक प्रोत्साहन दिया गया....

कन्या आवासीय परिसर के छात्राओं ने अनुविभागीय अधिकारी को अपने बीच पाकर हर्षित हुए...

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के अंतर्गत नगरी ब्लॉक के दुगली में संचालित संचालित एक मात्र कन्या शिक्षा आवासीय परिसर में जिले भर के तकरीबन 338 आदिवासी बालिकाएँ कक्षा पहली से बारहवीं तक शिक्षा दी जा रही है विगत वर्षों मे दसवीं बारहवीं के परीक्षाफल संतोषजनक रहा था। जिसमें अधिकांश बच्चे प्रथम श्रेणी मे उतीर्ण होकर आगे की पढाई कर रहे है। परिसर के बालिकाओं द्वारा पढाई के साथ साथ सांस्कृतिक क्षेत्र मे भी अपनी शानदार प्रतिभाओ को प्रदर्शित करते आ रहे हैं । छात्रावास की अधिक्षिका राजकुमारी मंडावी की कुशल प्रबंधन में आवासीय बालिकाओं के बौद्धिक,शैक्षिक एवं नैतिक शिक्षा के विकास हेतु बेहतर प्रयास किये जा रहे है। छात्रावास के बालिकाओं के होनहार प्रतिभा को देखते हुए नगरी अनुविभागीय के एसडीएम श्री चन्द्रकांत कौशिक द्वारा छात्राओं को सामूहिक अध्ययन हेतु प्रतियोगी परीक्षा,खेल जगत,अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम,अंग्रेजी डिक्शनरी,एवं विविध प्रेरणादायक पुस्तकों को छात्राओं के बीच पहुँचकर भेंट करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित किया.... नगरी एसडीएम कौशिक द्वारा अपने प्रशासनिक कार्यो मे ब्यस्तता के बावजूद समय निकालकर छात्रावासी आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा प्रोत्साहन निश्चित ही छात्राओं को संजीवनी सा काम आएगा वहीं नगरी एसडीएम की कार्य अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायकबनी ।