मुख्यमंत्री कन्या विवाह : 22 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में

मुख्यमंत्री कन्या विवाह : 22 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में

छत्तीसगढ़ धमतरी....सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज नगरी में 22 जोड़ो ने नवदांपत्य जीवन के परिणय सूत्र में बंधे...शीतला माता मंदिर सिहावा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह के साक्षी सिहावा विधायक डाक्टर लक्ष्मी ध्रुव ,नगरी एसडीएम चंद्रकांत कौसिक सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी और दूल्हा दुल्हन के परिजन रहे...22 दूल्हा के बराती एक साथ गाजे बाजे के साथ निकाली गई ...बराती बनकर नगरी SDM और महिला बाल विकास विभाग के नगरी प्रभारी अधिकारी अनिता साहू सहित तमाम जनप्रतिनिधि सामिल हुए जिनका भव्य स्वागत किया गया....फिर शादी की रस्में गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया...विधि विधान से वर द्वारा वधू के गले में वरमाला पहनाई गई....और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे और 7 वचनों के वादे को निभाने वचन बद्ध हुए ....

कोरोना काल के कारण 2 साल बाद मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन सिहावा के शीतला माता मंदिर प्रांगण में रखा गया...जहा महिला एवम बाल विकास विभाग विभाग के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ क्षेत्र के 22 जोड़े को नवदांप्त जीवन का आगाज करने आशीर्वाद दिया गया ..विभाग के द्वारा प्रत्येक वर वधू के जोड़े को 25 हजार के विभिन्न उपहार भेंट दिया गया...और क्षेत्र के जनप्रतिंनिधी शामिल होकर आशीर्वाद प्रदान किए..... वही सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि शासन द्वारा यह योजना शादी में फिजूलखर्ची रोकने तथा दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से लाई गई है। आज के दौर में शादी जैसे उत्सव काफी खर्चीला हो गया है, ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह आयोजन किसी पुण्य कार्य से कम नहीं है...समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो विवाह का खर्च उठाने के लिए सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है.....।