सीआरपीएफ 131वीं वाहिनी के अधिकारियों ने की ग्रामीणों से विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा .और ग्रामीणों के लिए की भोजन व्यवस्था..




सुकमा:- अति नक्सल ग्रसित एरिया एलमागुंडा , मिनपा , मुरियापारा में अवस्थित 131 वी वाहिनी की एलमागुंडा कैम्प में आज दिनांक 18/07/2022 को ग्रामीणों के साथ आपसी सौहार्द एवंम समन्वय बनाए रखने के लिए परिचालनिक ड्यूटी के उपरान्त ग्रामीणों से विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की गयी । ज्ञात हो कि सी.आर.पी.एफ. एलमागुंडा कैम्प खुलने के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा समय - समय पर ग्रामीणों के साथ बैठक की जाती है जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीणों एवं सुरक्षा बलों के बीच सम्बन्ध बेहतर स्थापित हुआ है ।
इसी क्रम में सी.आर.पी.एफ. 131 वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट श्री . प्रवीण थपलियाल के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को विभिन्न मुद्दों यथा सुरक्षा , सडक , शिक्षा , मेडिकल , कृषि इत्यादि विषय पर चर्चा की गयी । इस अवसर पर 131 वीं वाहिनी के उप कमाण्डेन्ट श्री . अमरजीत पंडीत श्री . दिनेश पाल सिंह व श्री . अनिल बघेल द्वारा ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनमें विश्वास एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत किया । इस अवसर पर ग्रामीणों को बिस्कुट , फुटी और दवाईयां इत्यादि वितरित किया गया और समस्त ग्रामवासियों को दोपहर का भोजन भी कराया गया ।
सदैव सुरक्षा एवंम सहायता के लिए तत्पर एलमागुंडा एवं मिनपा गाँव के नजदीक सी.आर.पी.एफ. के 131 बटालियन द्वारा समय - समय पर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष रूप से फायदा ग्रामीणों एवं आम जनता को मिलता है । क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गाँव हमारा घर है और सभी ग्रामीण हमारे परिवार के सदस्य है जिनके सहयोग एवं स्वास्थ्य के लिए सी.आर.पी.एफ. हमेशा तत्पर रहती है । क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने , ग्रामीणों की सुरक्षा एवं उनकी अन्य समस्यों के समाधान हेतु सी . आर . पी.एफ. सदैव क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ है ।