CG - चाचा की हत्या: इंसानियत को शर्मसार कर भतीजे ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम... 4 गिरफ्तार.....
murder of uncle Police arrested 04 accused




Crime News
कोण्डागांव। इंसानियत को शर्मसार कर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। पुरानी रंजिश के चलते अपने चाचा की हत्या की। धनोरा पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सतऊराम कुंजाम दिनांक 28.03.2024 के सुबह करीबन 09.00 बजे ग्राम निर्राबेड़ा शादी कार्यकम मे शामिल होने गया था जो घर वापस नही आया है जिस पर थाना धनोरा मे गुम इंसान कमांक 06/2024 दर्ज कर मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई।
थाना धनोरा स्टाफ व सायबर टीम की संयुक्त विशेष टीम गठित किया। विशेष टीम के द्वारा गुमशुदा का लगातार पता तलाश कर रहे थे। दिनांक 01/05/2024 को पुनः प्रार्थी सनित कुमार कुंजाम गुम इंसान की पत्नि रजोन कुंजाम से पुछताछ के दौरान ग्राम के शिवकुमार कुंजाम, मानकू मंडावी के ऊपर गुम इंसान सतऊराम कुंजाम की हत्या करने की संदेह जाहिर करने पर संदेहि शिवकुमार कुंजाम, मानकू मंडावी को पुछताछ हेतू थाना लाया गया संदेहियों से पुछताछ करने पर बताये कि सतऊराम कुंजाम और शिवकुमार कुंजाम व मानकू मंड़ावी का जमीन बटवारा से आपसी रंजिश को लेकर पूर्व मे विवाद चल रहा था जिसके चलते दिनांक 28.03.2024 के करीबन रात्रि 09.30 बजे सतऊराम कुंजाम निर्राबेड़ा शादी अकेले वापस हो रहा था तो सतऊराम कुंजाम को अकेले पाकर निर्राबेड़ा तथा चनियागांव के मध्य गला दबा के हत्या कर उसके शव को मोटर सायकल से छोटेबोकराबेडा ले जाकर जिवला नाला के पास दफना दिये है।
आरोपियों द्वारा बताये हुए स्थल का कार्यपालिक दण्डाधिकारी के उपस्थिति में स्थल की खुदवाई मे एक मानव सड़ी गली शव बरामद हुआ शव की शिनाख्ती परिजनों से कराई गई जो शव को मृतक गुमशुदा सतऊराम कुंजाम का शव होना बतायें। आरोपियों द्वारा घटना की जानकारी सियाराम कुंजाम, मंगलराम मंडावी को देना बतायें किन्तु घटना की जानकारी होने पर भी पुलिस को पुछताछ के दौरान इस संबध मे कोई जानकारी नही होना बताया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 302, 201, 34 भा०द०वि० का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों (1) शिवकुमार कुंजाम पिता स्व० रामसिंह कुंजाम उम्र 23 वर्ष जाति गोंड़, (2) मानकू मंडावी पिता मंगलराम मंड़ावी उम्र 21 वर्ष जाति गोंड़, (3) सियाराम कुंजाम पिता स्व० रामसिंह कुंजाम उम्र 25 वर्ष जाति गोंड़ (4) मंगलराम मंडावी पिता सनऊ मंडावी उम्र 55 वर्ष जाति गोंड़ सभी निवासी चनियागांव थाना धनोरा जिला कोण्डागावं छ०ग० को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।