मंत्री के घर CBI का छापा: कोयला तस्करी मामले में चार अन्य ठिकानों पर भी पहुंची जांच एजेंसी... माननीयों पर सीबीआई और आईटी का रेड... देश के कई राज्यों में पड़ा छापा... इन दो मंत्रियों के ठिकानों पर भी दबिश.....
CBI raid at minister's house, Investigation agency also reached four other places in coal smuggling case, CBI and IT raids in many states of the country डेस्क। सीबीआई की टीम ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर कोयला तस्करी मामले में छापा मारा है. इसके अलावा कोलकाता के चार ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं. सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं. सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले ईडी की टीम ने दो सितंबर को मलय घटक को समन भेजा था.




CBI raid at minister's house, Investigation agency also reached four other places in coal smuggling case, CBI and IT raids in many states of the country
डेस्क। सीबीआई की टीम ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर कोयला तस्करी मामले में छापा मारा है. इसके अलावा कोलकाता के चार ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं. सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं. सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले ईडी की टीम ने दो सितंबर को मलय घटक को समन भेजा था.
उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है. देश भर में सीबीआई और आईटी की टीम सौ से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें राजनीतिक फंडिंग को लेकर ये कार्रवाई बताई जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी आधा दर्जन कारोबारियों और बिल्डरों के छापा पड़ा है. इनमें रायगढ़, खरसिया, रायपुर से जुडे़े व्यापारी, शराब कारोबारी, बिल्डर और भाजपा नेता के एक करीबी कारोबारी भी शामिल बताए जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के विधि मंत्री और राजस्थान के गृह राज्य मंत्री के ठिकानों पर भी जांच एजेंसियां ने दबिश दी हैं. राजस्थान में आय़कर विभाग ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके रिश्तेदारों पर रेड डाली है. जयपुर में बड़े पैमाने पर छापे मारे गए है. आज अलसुबह ही छापेमार की कार्यवाही शुरू हुई. आय़कर विभाग ने रेड में सीआरपीएफ के जवानों का भी सहयोग लिया है. बताया जाता है कि करीब 50 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए है.