एक्ट्रेस का अजीबोगरीब डांस VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने मिलियनेयिर योगी के साथ मटकाई कमरिया.... हॉट डांस देखकर फैंस हुए फिदा.... लोग बोले, कोई बेटे को बोलो समझाए इन्हें.... देखें VIDEO.....




डेस्क। बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा मलाइका अरोड़ा उन लोगों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर एक्टवि रहती हैं औऱ उनके वीडियो से लेकर तस्वीरें तक जमकर वायरल होती हैं. ऐसे में हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो किसी शख्स के साथ कमर मटकाती नजर आ रही हैं और शख्य कोई और नहीं बल्कि एक जाने-माने योगी सर्वेश शशि हैं. वीडियो में उनका लचकदार डांस नजर आ रहा है लेकिन चेहरा नहीं. हालांकि बावजूद इसके ये डांस जमकर वायरल हो रहा है.
मलाइका ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वे एक शख्स के साथ डांस कर रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस की केवल बैक नजर आ रही है. इसे शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन दिया है, ‘गुड मॉर्निंग एवरीबॉडी. चलिए आज थोड़ा खुल जाते हैं. मेरा मानना है कि हम सभी जन्म से योगी होते हैं और दिल से यकीनन डांसर होना चाहिए'. मलाइका का यह वीडियो जहां लोगों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने मलाइका को ट्रोल करते हुए लिखा है, ‘इसके बेटे को बोलो समझाए इसे'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये कौन सा डांस है भाई'. एक और यूजर लिखते हैं, ‘हे भगवान ये सुबह-सुबह कैसा डांस कर रही है'. हालांकि वीडियो को पसंद करने वालों की भी संख्या कम नहीं है.