शाम 7 बजे सीएम पद की शपथ: आज ही हो जाएगी नए CM की ताजपोशी, राजभवन में शपथ की तैयारी, मीटिंग के बाद बड़ा फैसला, ये मुख्यमंत्री और ये डिप्टी सीएम की लेंगे शपथ, देखें संभावित मंत्रियों के लिस्ट.....
Maharashtra Politics Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. आज शाम 7 बजे देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किए और दो तीन घंटे के अंदर ही वह शपथ ले लेंगे. एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायक सहित कई निर्दलीय शामिल होंगे.




Maharashtra Politics
Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. आज शाम 7 बजे देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किए और दो तीन घंटे के अंदर ही वह शपथ ले लेंगे. एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायक सहित कई निर्दलीय शामिल होंगे.
आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का ही शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद एक दो दिन के अंदर मंत्रिमंडल का भी शपथ ग्रहण हो सकता है. भाजपा नेता गिरीश महाजन का कहा है कि भाजपा के पक्ष में 170 विधायकों का समर्थन है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार की याचिका को खारिज कर दिया और महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. राजभवन में शपथ की तैयारी, देवेंद्र फडणवीस सीएम और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की ले सकते हैं शपथ. कुल 10 लोगों को गर्वनर की तरफ से बुलाया गया है जिसने एकनाथ शिंदे भी शामिल है.
आज ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शाम के सात बजे राजभवन में एक सादे कार्यक्रम में समारोह का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले गोवा से एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंचे और उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
शिंदे गुट से अन्य सम्भावित मंत्री- 1.दीपक केसरकर, 2-दादा भूसे. 3-अब्दुल सत्तार, 4-बच्चू काड़ू. 5-संजय शिरदाट, 6-संदीपन भूमरे, 7-उदय सामंत, 8-शंभुराज देसाई, 9-गुलाब राव पाटिल, 10-राजेंद्र पाटिल, 11-प्रकाश अबिदकर. इससे पहले, एकनाथ शिंदे को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इस कैटेगरी को CRPF का सुरक्षा कवच दिया गया है. फ़िलहाल एकनाथ शिंदे अकेले ही आ रहे हैं. सभी नौ बर्खास्त मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे. पहले चरण में सिर्फ़ एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे, बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.