CG अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : अनुप्रभा फाउंडेशन ने दीपावली के अवसर पर दिव्यांग स्कूल के बच्चों , बस्ती की महिलाओं, मेंटली रिटायर्ड पुरुषों , स्कूल का टीचर स्टाफ आदि इन सभी को दीपावली में लगने वाला सामान वितरण किया गया...




संवाद सूत्र अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी
रायपुर : अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल निरंतर 5 वर्षों से कर रही हैं चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश दीपावली पर दिव्यांग बच्चों एवं बस्ती की महिलाएं के जीवन में कुछ पल की खुशी देने का कार्य कर रही है अनु प्रभा फाउंडेशन की महिलाएं कोपल वाणी दिव्यांग स्कूल के बच्चों , बस्ती की महिलाओं, मेंटली रिटायर्ड पुरुषों , स्कूल का टीचर स्टाफ एवं बस्ती के बच्चों के दिवाली की खुशियों का आनंद लिया गया दीपावली के दिए बत्ती ,तेल ,पटाखे ,चप्पल ,कपड़े ,मिठाई लाई ,बताशा, स्केल ,पेंसिल, रबर शॉपनर पेन पेंसिल ,चॉकलेट ,पर्स पर्स पर्स पर्स स्कूल बैग चप्पल जूते , बिस्किट्स ,राशन का सामान ,रंगोली का वितरण किया गया।
सभी के साथ दिवाली मना कर उन चेहरों पर थोड़ी सी मुस्कान लाने की कोशिश की गई जो चेहरे निर्धनता की वजह से खुशियां खोजने की तलाश में थे दो पल की खुशी से बहुत सुकून मिला स्कूल के स्कूल के शिक्षक कर्मचारी सभी को उपहार दिया सभी ने उपहार से आनंद महसूस किया बस्ती की महिला पुरुष एवं बच्चों ने भी दीपावली उत्सव का आनंद लिया।
कोपल वाणी स्कूल की प्रिंसिपल की प्रिंसिपल पदमा शर्मा को धन्यवाद कि उन्होंने अनुप्रभाव फाउंडेशन को मौका दिया खुशियां भी खेलने के लिए lअनु प्रभा फाउंडेशन निरंतर इस तरह के कार्य करता रहता है फाउंडेशन संस्था का निरंतर प्रयास रहता है की ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुशियां दे सके।
विकलांग बच्चों को भोजन व्यवस्था एवं निशुल्क पार्लर ट्रेनिंग देने का भी काम कर रही हैं संस्था के सभी सदस्य मिलजुल कर कार्य करते हैं सभी का सहयोग प्राप्त होता है सभी पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं कोषाध्यक्ष नैवेद्य श्रीवास्तव समय-समय पर दिव्यांग स्कूलों में visit करते हैं और जो भी जरूरत होती है उसको पूरा करने की कोशिश करते हैं।
इस कार्यक्रम के सहयोगी रहे निलेश आरके सक्सेना ज्योति इंदिरा किरण स्वाति मनीषl मंथिरा रानी पुष्पा बबीता रजत नैवेद्य सुरेश राहुल सतीश सभी ने अपना सहयोग दिया बहुत-बहुत धन्यवाद सबका आभार।