Chhath Puja Special Train: यात्रीगण ध्यान दें, छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा, देखें रूट और टाइमिंग....

‘‘दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए दूसरी छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा‘‘ रायपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 513 सीट, एसी 2 श्रेणी में 60 सीट में एवं एसी-3 में 43 सीटे उपलब्ध है बिलासपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 93 सीट, एसी-2 श्रेणी में 31 सीट एवं एसी-3 श्रेणी में 09 सीटे उपलब्ध है

Chhath Puja Special Train: यात्रीगण ध्यान दें, छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा, देखें रूट और टाइमिंग....
Chhath Puja Special Train: यात्रीगण ध्यान दें, छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा, देखें रूट और टाइमिंग....

Chhath Puja Special Train
रायपुर : 
छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए दूसरी छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन व्हाया राउरकेला, रांची, गया के मार्ग से चलाई जा रही है। आज की सीट उलब्धता के अनुसार रायपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 513 सीट, एसी 2 श्रेणी में 60 सीट में एवं एसी-3 में 43 श्रेणी में सीटे उपलब्ध है। बिलासपुर से इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 93 सीट, एसी-2  श्रेणी में 31 सीट  एवं एसी-3 श्रेणी में 09 सीटे उपलब्ध है। 
यह ट्रेन 08201 नंबर के साथ दुर्ग से दिनांक 16/11/2023 (गुरुवार) को दोपहर 14.45 बजे दुर्ग से प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन का रायपुर आगमन 15.40 बजे एवं प्रस्थान 15.45 बजे, भाटापारा आगमन 16.27 बजे एवं प्रस्थान 16.29 बजे, बिलासपुर आगमन 17.35 बजे एवं प्रस्थान 17.44 बजे, चाम्पा आगमन 18.23 बजे एवं प्रस्थान 18.25 बजे, रायगढ़ आगमन 19.18 बजे एवं प्रस्थान 19.20 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 20.40 बजे एवं प्रस्थान 20.42 बजे तथा यह ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन दिनांक 17/11/2023 (शुक्रवार) को सुबह 09.30 बजे पटना पहुँचेगी।
इसी प्रकार यह ट्रेन 0802 नंबर के साथ दिनांक 17/11/2023 (शुक्रवार) को प्रातः 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी । यह ट्रेन जहानाबाद,  गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला स्टेशन होते हुए झारसुगुड़ा आगमन 00.58 बजे एवं प्रस्थान 00.10 बजे (18/11/2023), रायगढ़ आगमन 02.10 बजे एवं प्रस्थान 02.12 बजे, चाम्पा आगमन 03.23 बजे एवं प्रस्थान 03.25 बजे, बिलासपुर आगमन 04.35 बजे एवं प्रस्थान 04.45 बजे, भाटापारा आगमन 05.28 बजे एवं प्रस्थान 05.30 बजे, रायपुर आगमन 07.10 बजे एवं प्रस्थान 07.15 बजे एवं दिनांक 18/11/2023 (शनिवार) को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगी। 
इस गाड़ी की समय सारणी की विस्तृत जानकरी इस प्रकार है -