CG में बोरवेल में गिरे मासूम के रेस्क्यू का LIVE UPDATE: बोरवेल के अंदर रस्सी गिराने के बाद भी राहुल द्वारा नहीं दिया जा रहा कोई रिस्पांस.... एनडीआरएफ ने लिया ये बड़ा फैसला.... देखें तस्वीरें और वीडियो.....
Chhattisgarh Rescue Boy Fell in Borewell NDRF Big Decision Dropping Rope Inside No Response Rahul रायपुर 11 जून 2022। बोरवेल के भीतर रस्सी गिराने के बाद भी राहुल द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा। LIVE UPDATE of the rescue of the innocent who fell in the borewell in CG: Even after dropping the rope inside the borewell, no response was given by Rahul.... NDRF took this big decision.... View photos and video




Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell, NDRF Big Decision, After Dropping The Rope Inside The Borewell, No Response Is Being Given By Rahul
रायपुर 11 जून 2022। बोरवेल के भीतर रस्सी गिराने के बाद भी राहुल द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा। माना जा रहा है कि बच्चा सो गया है। एनडीआरएफ के द्वारा निर्णय लिया गया है कि जेसीबी से लगभग 60 से 65 फीट खुदाई कर टनल बनाया जाएगा और फसे हुए बच्चे तक पहुँचा जाएगा। 4 बड़ी मशीनें लगाई गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को शीघ्रता से हर आवश्क कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell,)
देखे NBL के 4 Exlucive Video
2)
3)
4)
मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद है और वहां बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है। गौरतलब है कि ग्राम पिहारिद में 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है। वहां बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बोरवेल में फसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम यहां के लिए रवाना हो चुकी है। कोरबा, रायगढ़ से भी मशीने मंगाई गई है। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)
जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। आस-पास के एरिया में बेरिकेडिंग कर दिया गया है। पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम तैनात की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त रखा गया है। बच्चे की गतिविधियों की पूरी नज़र सीसीटीवी से रखी जा रही है।
कलेक्टर सहित अधिकारी सीसीटीवी के जरिए नजर रखे हुए हैं। बच्चे को खाने के लिए दिया गया है। एनडीआरएफ से मयंक श्रीवास्तव और उनकी टीम रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। बच्चे तक खाद्य सामग्रियां भेजी जा रही है। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)
केला, फ्रूटी सहित अन्य खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। बीच-बीच में बच्चे के परिजनों से उनकी बातचीत कराई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। पाइप से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है। मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है। विद्युत व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर के निर्देशन में ओड़िसा कटक के एक्सपर्ट मोहंती से भी आवश्यक मार्गदर्शन लिया जा रहा है। कोरबा,बिलासपुर, रायगढ़ से बड़ी बड़ी मशीने मंगाई गई है। (Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)
जेसीबी द्वारा बोरवेल के कुछ मीटर पहले तक खुदाई भी कर ली गई है। बच्चे को सकुशल निकालने की दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहां मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर राहुल देव, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम रेना जमील पीएचई के ईई एस के चंद्रा सहित मौके पर सभी अधिकारी उपस्थित है।(Chhattisgarh Rescue of Boy Who Fell in Borewell)