Indigo की लापरवाही से यात्री नाराज, 12 घंटे की देरी के बाद सभी ऐसा खाना खाने को मजबूर- देखें ये वीडियो...
Passengers angry with Indigo tourist, after 12 hours delay everyone was forced to eat such food - watch this video... Indigo की लापरवाही से यात्री नाराज, 12 घंटे की देरी के बाद सभी ऐसा खाना खाने को मजबूर- देखें ये वीडियो...




Indigo's carelessness Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लो कॉस्ट एयर कैरियर के यात्रियों को रनवे पर डिनर करते देखा जा सकता है। बता दें कि इन यात्रियों की उड़ान पहले घंटों तक डिले हुई जिसे बाद में डायवर्ट कर दिया गया। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने दावा किया कि, गोवा से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट बीते 14 जनवरी को 18 घंटे डिले रही, जिसे बाद में मुंबई डाइवर्ट कर दिया गया।
इंडिगो के इस लापरवाही से यात्री काफी नाराज हुए और इंडिगो विमान के बगल में आराम करने और रात का खाना खाने का फैसला किया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखे ये विडियो -
passengers of IndiGo Goa-Delhi who after 12 hours delayed flight got diverted to Mumbai having dinner just next to indigo plane pic.twitter.com/jGL3N82LNS
— JΛYΣƧΉ (@baldwhiner) January 15, 2024