Indian Railways : अब ट्रेन रवाना होने से 10 मिनट पहले मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे ने किया ये ऐलान...
Indian Railways: Now confirmed tickets will be available 10 minutes before the departure of the train, Railways announced this... Indian Railways : अब ट्रेन रवाना होने से 10 मिनट पहले मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे ने किया ये ऐलान...




Indian Railways :
नया भारत डेस्क : अचानक सफर में निकलना पड़े तो लोग तत्काल में टिकट निकालते हैं। वहीं अगर ट्रेन के रवाना होने से कुछ देर पहले यात्रा पर जाना पड़े तो आप करंट में टिकट ले सकते हैं। यानी इमरजेंसी में अगर आपको सपर करना पड़े तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। (Indian Railways)
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इसके साथ टिकटों की बिक्री भी की जाती है। रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। रेलवे की इस नई सुविधा में आपको ट्रेन चलने के कुछ समय पहले तक कंफर्म टिकट मिल सकता है। आप स्टेशन से ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक अपना कंफर्म टिकट पा सकते हैं। (Indian Railways)
बता दें कि रेलवे ने यात्रियों के लिए करंट टिकट (Current Ticket Booking) नाम से एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा की मदद से आप ट्रेन चलने के कुछ समय पहले तक कंफर्म टिकट पा सकते हैं। रेलवे ने इसकी शुरुआत इस बात को ध्यान में रखकर की ताकि ट्रेन की सभी सीटों को भरा जा सके। कोई भी ट्रेन खाली न चले। (Indian Railways)
रेलवे के करंट टिकट सुविधा में का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से उठा सकते हैं। यानी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में करंट टिकट की बुकिंग करके कंफर्म टिकट पा सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन प्रॉसेस चुनते हैं तो आपको टिकट काउंटर पर जाना होगा और रिजर्वेशन फॉर्म भरना होगा। (Indian Railways)
करंट टिकट सिस्टम कई समय पर बहुत उपयोगी होता है। अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है तो आप बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए कंफर्म टिकट पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस सुविधा में आपको कंफर्म टिकट मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उस ट्रेन में सीट खाली है या नहीं। (Indian Railways)
आपको बता दें कि करंट टिकट सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से आप रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इंडियन रेलवे ने हर एक स्टेशन पर करंट टिकट का काउंटर भी दिया है जहां से आप अपनी सीट बुक कर सकते हैं। (Indian Railways)