Indian Railway Strike: 31 मई को देश भर में नही चलेगी ट्रेन? ऐसा क्यों कहा जा रहा, जाने वजह.

Indian Railway Strike: Trains will not run across the country on 31st May? Why is this being said, reason to know. Indian Railway Strike: 31 मई को देश भर में नही चलेगी ट्रेन? ऐसा क्यों कहा जा रहा, जाने वजह.

Indian Railway Strike: 31 मई को देश भर में नही चलेगी ट्रेन? ऐसा क्यों कहा जा रहा, जाने वजह.
Indian Railway Strike: 31 मई को देश भर में नही चलेगी ट्रेन? ऐसा क्यों कहा जा रहा, जाने वजह.

Indian Railway Strike:

 

भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले लाखों लोगों के लिए बुरी खबर है. मंगलवार 31 मई को देश भर के हजारों स्टेशन मास्टर एक दिवसीय हड़ताल Indian Railway Strike पर जा सकते हैं. जिस कारण से 31 मई को पूरे देश में रेल यातायात सेवा प्रभावित हो सकता है. बता दें कि इस समय पूरे देश में करीब 35,000 स्टेशन मास्टर मांग कर रहे हैं कि रेलवे महीने के अंत से पहले उनकी मांगों को पूरा करे. (Indian Railway Strike)

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन अक्टूबर 2020 से अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहा है.

 

क्यों हो रही है ये हड़ताल? Indian Railway Strike

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अब उनके पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बता दें कि पूरे देश में इस समय 6,000 से भी ज्यादा स्टेशन मास्टरों की कमी है और रेल प्रशासन इस पद पर भर्ती नहीं कर रहा है. इस कारण देश के आधे से भी ज्यादा स्टेशनों पर महज सिर्फ 2 ही स्टेशन मास्टर पोस्टेड हैं. वैसे तो स्टेशन मास्टरों की शिफ्ट 8 घंटे की होती है, इस हिसाब से इन्हें एक स्टेशन पर तीन स्टेशन मास्टरों की जरूरत होती है. लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से इन्हीं स्टेशन मास्टरों को हर रोज 12 घंटे की शिफ्ट करनी होती है. (Indian Railway Strike)

स्टेशन मास्टर्स की किल्लत: Indian Railway Strike

ऐसे में जिस दिन किसी स्टेशन मास्टर का साप्ताहिक अवकाश (Week Off) होता है, उस दिन किसी दूसरे स्टेशन से कर्मचारी बुलाना पड़ता है. ऐसे में इतने कम स्टाफ में छुट्टी आदि मैनेज करना काफी दिक्कत का काम है. (Indian Railway Strike)

इन मांगों को लेकर हो रही है हड़ताल: Indian Railway Strike

स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि हमने अपनी मांगों की लिस्ट रेलवे बोर्ड के सीईओ को भेज दी है.

1- रेलवे में सभी रिक्तियों को जल्दी से जल्दी भरा जाए.

2- सभी रेल कर्मचारियों को बिना किसी अधिकतम सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता बहाल किया जाए.

3- स्टेशन मास्टरों के संवर्ग में एमएसीपी का लाभ 16.02.2018 के बजाय 01.01.2016 से प्रदान किया जाए.

4- संशोधित पदनामों के साथ संवर्गों का पुनर्गठन किया जाए.

5- ट्रेनों के सुरक्षित और समय पर चलने में उनके योगदान के लिए स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा और तनाव भत्ता दिया जाए.

6- रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण रोका जाए.

7- न्यू पेंशन स्कीम बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए. (Indian Railway Strike)