कुंवरपुर में 9वां गणेश जी का विसर्जन सैकड़ों की संख्या में भव्य गाजे बाजे के साथ किया गया।

कुंवरपुर में 9वां गणेश जी का विसर्जन सैकड़ों की संख्या में भव्य गाजे बाजे के साथ किया गया।

 

कुंवरपुर✍️सितेश सिरदार

 

 

लखनपुर विकासखंड में सबसे ज्यादा गणेश जी की मूर्ति कुंवरपुर में विराजमान रहते है।आपको बता दूं कुंवरपुर के किन–किन पारा जगहो पर विराजमान गणेश जी रहते हैं । कुंवरपुर के महादेव मंदिर के पास, मेनरोड पप्पू नायर, मेनरोड रमेश घर, नदीपारा, घटियापारा , टिकरा पारा, खालगली सुराजीपारा , कुंवरपुर अंधला मोड, इसके साथ ही आज 20 सितंबर दिन सोमवार को छेदहापारा के युवा समिति के द्वारा भव्य रूप से गणेश पूजा अर्चना के साथ DJ बाजा बजाकर के साथ गणेश विसर्जन किया गया । श्रद्धालुओं में गांव के छोटे बच्चे युवा युवतीयां महिलाओ पुरुष सभी उम्र के श्रद्धालु छेदहापारा मोहल्ले के विसर्जन में शामिल हुए ।

सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं नजर आए साथ ही ऐसा उत्साह कोविड के बाद लोगो को काफी दिनों बाद देखने को मिला । सरपंच एवम कृष्णा पैकरा के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।

कुंवरपुर में सभी पारे में बहुत ही सुंदर मनमोहक गणेश उत्सव देखा गया। इससे पूरे कुंवरपुर सहित आसपास के गांव से आए लोगों मैं हर्ष का माहौल दिखाई दिया । छेदहापारा के साथ साथ सभी पारा के समिति द्वारा बहुत ही भव्य रूप से उत्सव की तैयारी किया गया था । आज पूरे कुंवरपुर मैं काफी अच्छा माहौल दिखाई दिया। जिससे त्योहार का एक अलग ही मजा दिखाई दिया हैं । वैसे आपको बता दूं लखनपुर विकासखंड में सबसे ज्यादा गणेश जी की मूर्ति बैठाने वाला कुंवरपुर जाना जाता है, कुंवरपुर के अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष मे भी बहुत ज्यादा मात्रा में गणेश पूजा की स्थापना किया गया था।आज छेदहापारा के बाद कल पंचायत भवन वाला गणेश जी और विश्वकर्मा जी को एक साथ विसर्जन करेंगे आज 20 सितंबर दिन सोमवार एवम उससे पीछे विसर्जन किए थे, उन सभी श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ का जय कारा लगाया और धूम धाम से गणेश प्रतिमा को देवतालाब(स्कूल के पास)में भक्तों द्वारा जोरदार गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारा लगाया गया और हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमाएं श्रद्धाभाव से विसर्जित की गई…. ।