IGNOU MBA Admission: बिना एंट्रेंस एक्जाम के मिलेगा MBA में एडमिशन, इग्नू ने शुरू किया नया सिस्टम, यहाँ से करें आवेदन....
IGNOU MBA Admission: Admission in MBA will be available without entrance exam, IGNOU has started a new system, apply from here... IGNOU MBA Admission: बिना एंट्रेंस एक्जाम के मिलेगा MBA में एडमिशन, इग्नू ने शुरू किया नया सिस्टम, यहाँ से करें आवेदन :




IGNOU MBA Admission :
नया भारत डेस्क : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SOMS), इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटीज (IGNOU) ने 11 जनवरी, 2022 को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (online) प्रोग्राम (MBA) लॉन्च कर दिया है। अब विद्यार्थियों को एमबीए में बगैर प्रवेश परीक्षा दाखिला मिलेगा। विवि की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इग्नू के एमबीपीजी कॉलेज अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. कमरुद्दीन ने बताया कि एमबीए में प्रवेश के लिए 50 फीसदी न्यूनतम अंक होना जरूरी है। बताया यह प्रोग्राम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है। इसमें पांच स्ट्रीम मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन एवं सेवा प्रबंधन में उपलब्ध है। साथ ही यह दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है। कार्यक्रम का शुल्क 15500 रुपये प्रति सेमेस्टर होगा। (IGNOU MBA Admission)
IGNOU के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इस कार्यक्रम की कम से कम अवधि 2 साल है और अधिकतम 4 साल है. यह कोर्स पांच स्ट्रीम में उपलब्ध है जिसमें- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, ऑपरेशन्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और सर्विस मैनेजमेंट शामिल हैं. यह कोर्स ऑनलाइन और डिस्टेंस दोनों ही मोड में हैं. इस प्रोग्राम में कुल चार सेमेस्टर हैं और हर एक सेमेस्टर में कुल 7 कोर्स हैं और 116 क्रेडिट हैं. इस प्रोग्राम का शुल्क 15,500 रुपये प्रति सेमेस्टर है. इस नई व्यवस्था का बड़ी संख्या में छात्रों के लाभ लेने की संभावना जताई जा रही है. (IGNOU MBA Admission)
पहली बार की गई ये व्यवस्था :
डीएसबी कैंपस इग्नू में बतौर असिस्टेंट काम कर रहे नंदा बल्लभ पालीवाल का कहना है कि पहली बार बिना एंट्रेंस एग्जाम के इग्नू में एमबीए कोर्स के लिए एडमिशन हो रहे हैं. इस कोर्स में दाखिले के लिए लास्ट डेट 30 सितंबर है. इसके लिए https://ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक पर जाकर एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं- 0135- 2789200...(IGNOU MBA Admission)