Chhattisgarh School Free Admission: प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देता ये स्कूल ! गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा...लेकिन नियम बेहद सख्त, टीवी-फ्रिज होने पर नहीं मिलता एडमिशन....

Chhattisgarh School Free Admission: This school gives competition to private schools! Free education to poor children... but the rules are very strict, admission is not available if there is a TV-fridge.... Chhattisgarh School Free Admission: प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देता ये स्कूल ! गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा...लेकिन नियम बेहद सख्त, टीवी-फ्रिज होने पर नहीं मिलता एडमिशन....

Chhattisgarh School Free Admission: प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देता ये स्कूल ! गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा...लेकिन नियम बेहद सख्त, टीवी-फ्रिज होने पर नहीं मिलता एडमिशन....
Chhattisgarh School Free Admission: प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देता ये स्कूल ! गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा...लेकिन नियम बेहद सख्त, टीवी-फ्रिज होने पर नहीं मिलता एडमिशन....

Chhattisgarh Free School Admission :

 

राखी गांव में स्थित क्रिस्टल हाउस इंडिया स्कूल अपनी सुविधाओं के मामले में प्राइवेट स्कूलों को भी टक्कर देता है. स्कूल में पढ़ाई इंग्लिश मीडियम के जरिए करवाई जाती है. इस स्कूल में किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाती है और ये गरीब बच्चों के लिए पूरी तरह से मुफ्त है. इस स्कूल में सिर्फ केजी-1 में ही एडमिशन दिया जाता है. यहां एडमिशन के लिए नियम भी काफी कड़े हैं और अन्य स्कूलों के मुकाबले यहां के नियम भी काफी अलग हैं. एडमिशन के लिए बच्चों को किसी भी तरह का कोई टेस्ट नहीं लिया जाता है. (Chhattisgarh Free School Admission)

गरीब बच्चों के लिए डेडिकेटेड इस स्कूल में एडमिशन के दौरान बच्चों के घरों की चेकिंग होती है. अगर किसी स्टूडेंट के घर मोटरसाइकिल, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और टीवी होता है, उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाता है. जहां आमतौर पर स्कूलों में एडमिशन के लिए टेस्ट लिया जाता है और फिर मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है. हालांकि, इस स्कूल में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट नहीं बनाई जाती है, बल्कि गरीबी की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. (Chhattisgarh Free School Admission)

Selection Process :

नवा रायपुर के 41 गांवों के स्टूडेंट्स को इस स्कूल में एडमिशन दिया जाता है. सर्वे टीम ने अभी तक 24 गांवों का सर्वे किया है और यहां के बच्चों को एडमिशन दिया गया है. हालांकि, इस स्कूल में 70 सीटों पर ही एडमिशन होता है. अगर एडमिशन प्रोसेस की बात करें, तो सबसे पहले 70 सीटों पर एडमिशन के लिए सर्वे के आधार पर 200 परिवारों का चयन किया जाता है. इसके बाद इन परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखा जाता है. आर्थिक स्थिति के आधार पर 70 परिवारों का चयन होता है. (Chhattisgarh Free School Admission)

Facilities :

यहां पढ़ने वाले बच्चों को RTE के तहत कोटा भी मिलता है. इस कोटे के तहत एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई के पैसे का भुगतान सरकार की ओर से किया जाता है. लेकिन स्कूल इस पैसे को भी नहीं लेता है. वहीं, स्कूल के भीतर बच्चों को खाने-पीने की सुविधाएं भी मिलती हैं. उन्हें तरह-तरह का नाश्ता और लंच दिया जाता है. सुबह 8.30 बजे स्कूल की शुरुआत होती है और शाम को छुट्टी होती है. (Chhattisgarh Free School Admission)