Hyundai i10 Details : Hyundai के इस कार ने छुड़ाये मारुति के पसीने, सस्ते में मिल रहा है लेने का मौका, जाने कीमत...

Hyundai i10 Details: This Hyundai car saved Maruti's life, you are getting a chance to buy it cheaply, know the price... Hyundai i10 Details : Hyundai के इस कार ने छुड़ाये मारुति के पसीने, सस्ते में मिल रहा है लेने का मौका, जाने कीमत...

Hyundai i10 Details : Hyundai के इस कार ने छुड़ाये मारुति के पसीने, सस्ते में मिल रहा है लेने का मौका, जाने कीमत...
Hyundai i10 Details : Hyundai के इस कार ने छुड़ाये मारुति के पसीने, सस्ते में मिल रहा है लेने का मौका, जाने कीमत...

Hyundai i10 Details :

 

नया भारत डेस्क : भारत में कई खूबसूरत हैचबैक बिकती है। बजट में हुंडई i10 (Hyundai i10) एक खूबसूरत कार है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 4000 आरपीएम पर 73 बीएचपी का पावर और 2250 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। अगर आपको मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारें पसंद है तो फिर हुंडई i10 (Hyundai i10) आपके लिए अच्छी हो सकती है। क्योंकि इसमें 24 किलोमीटर तक का माइलेज क्लेम किया जाता है। हालांकि आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा। (Hyundai i10 Details)

Hyundai i10 है एक अच्छी बजट कार

हुंडई i10 एक अच्छी बजट कार है। इसकी कीमत ₹5 लाख से शुरू होकर 7.5 लाख तक जाती है। इस कीमत में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, एडजेस्टेबल सीट, पावर विंडो, दो एयरबैग, पीछे की तरफ बड़ा लेग रूम और बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। बजट के हिसाब से देखा जाए तो यह सभी फीचर्स काफी अच्छे हैं। हालांकि कई बार आपके पास ₹500000 भी नहीं होते हैं। ऐसे में आप सेकंड हैंड मार्केट से हुंडई i10 को खरीद सकते हैं। (Hyundai i10 Details)

सस्ते में मिलेगी Hyundai i10 हैचबैक

कारदेखो पर हुंडई i10 के 2013 मॉडल की कीमत ₹1.50 लाख रखी गई है। आप चाहे तो इसे आज ही खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको एक्सटेंडेड इंश्योरेंस और ओरिजिनल पेपर्स मिल जाएंगे। हालांकि आप टेस्ट राइड लेकर इस कर के कंडीशन की जांच कर सकते हैं। इसे दिल्ली के लोकेशन पर ही बचा जा रहा है और अगर आप यहीं रहते हैं तो यह आपके लिए आसान हो जाएगा। (Hyundai i10 Details)

हुंडई i10 को कर वाले वेबसाइट पर भी बचा जा रहा है। यहां इसके 2016 मॉडल को ₹2.30 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। यह काफी अच्छे कंडीशन में है वही यहां अभी तक 60000 किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। आप इसके मालिक से बात कर इसकी पूरी जानकारी ले सकते है। हालांकि इससे सस्ती कार आपको बहुत ही कम जगह मिलेगी। अगर आप चाहे तो इसके बिकने से पहले ही वेबसाइट पर जाकर डिटेल ले सकते है। (Hyundai i10 Details)