Hyundai Alcazar : Hyundai की ये धाकड़ SUV को खरीदने पर बच सकते है लाखो, मिल रही है टैक्स फ्री, जल्दी देखें...
Hyundai Alcazar: You can save lakhs by buying this powerful SUV of Hyundai, it is available tax free, see quickly... Hyundai Alcazar : Hyundai की ये धाकड़ SUV को खरीदने पर बच सकते है लाखो, मिल रही है टैक्स फ्री, जल्दी देखें...




Hyundai Alcazar :
नया भारत डेस्क : हुंडई अल्काजार SUV देश के जवानों के लिए CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध हो गई है। पात्र ग्राहकों को कैंटीन से लेने पर यह एसयूवी बहुत सस्ते में मिल जाएगी। अप्रैल 2024 के लिए हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में अल्काजार (Alcazar) की CSD कीमतों में अपडेट किया है। अगर आप कैंटीन से हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। (Hyundai Alcazar)
जी हां, क्योंकि आज हम यहां कैंटीन कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से करने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि देश के सैनिक CSD चैनल के माध्यम से अल्काजार (Alcazar) खरीदकर कितनी बचत कर सकते हैं? हुंडई अल्काजार की CSD कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस की तुलना में काफी कम हैं। मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में अल्काजार की सीएसडी कीमतें लगभग 1.54 लाख से 1.85 लाख तक कम हैं। (Hyundai Alcazar)