How To Make A Bed Perfectly : बार-बार बिस्तर से हट जाता है बेडशीट! आज से ही करें ये 3 जुगाड़, हफ्ते भर सेट रहेगी चादर, देखे आसान तरीके...

How To Make A Bed Perfectly: Bedsheet gets removed from the bed again and again! Do these 3 jugaads from today itself, the sheet will remain set for a week, see easy ways... How To Make A Bed Perfectly : बार-बार बिस्तर से हट जाता है बेडशीट! आज से ही करें ये 3 जुगाड़, हफ्ते भर सेट रहेगी चादर, देखे आसान तरीके...

How To Make A Bed Perfectly : बार-बार बिस्तर से हट जाता है बेडशीट! आज से ही करें ये 3 जुगाड़, हफ्ते भर सेट रहेगी चादर, देखे आसान तरीके...
How To Make A Bed Perfectly : बार-बार बिस्तर से हट जाता है बेडशीट! आज से ही करें ये 3 जुगाड़, हफ्ते भर सेट रहेगी चादर, देखे आसान तरीके...

How To Make A Bed Perfectly :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपके घर में बच्‍चे हैं तो हर कुछ देर में चादर बिखर ही जाते हैं और बेड को बार-बार ठीक करने की जरूरत पड़ती है. अगर आप दिनभर चादर को ठीक करते करते उक्‍ता गए हैं तो हम लेकर आए हैं 3 ऐसे आसान तरीके, जिसकी मदद से आप अपने बेड को हर वक्‍त क्‍लीन रख सकते हैं. इन ट्रिक्‍स की मदद से आपकी बेडशीट हमेशा सेट बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि आखिर होटल के बेड की तरह आप घर के बेट को हमेशा परफेक्‍ट रखने के लिए किस तरह बेड शीट बिछा सकते हैं. (How To Make A Bed Perfectly)

बेडशीट को परफेक्‍ट रखने के तरीके

सबसे पहले तो आप जब भी बेड शीट खरीदें तो उन्‍हें बेड से 1 या 2 साइज बड़ा खरीदें. इससे उन्‍हें टक करने में आसानी होगी. क्‍योंकि अगर आपकी बेडशीट छोटी होगी तो आप कितना भी टक कर दें ये निकलती ही रहेगी. बड़ी बेडशीट लगाने से वे लंबे समय तक बेड पर अच्‍छी तरह से बिछी रहेगी और ना उन पर सिलवटें आएंगी और ना ही ये बार बार बाहर निकलेंगी. (How To Make A Bed Perfectly)

पहला तरीका

आप सबसे पहले बेडशीट को गद्दे पर बिछाएं. अब पैर के एरिया वाली चादर को अच्‍छी तरह से टक कर दें. अब बेड के दाहिने तरफ आएं और कॉर्नर की चादर को इस तरह उठाएं जैसे हम किताब में कवर लगाते हैं. एक हाथ से चादर का किनारा अंदर की तरफ दबाएं और दूसरे हाथ से चादर के आगे के हिस्‍से को उठाकर रखें. जब किनारे का हिस्‍सा टक हो जाए तो बचे हिस्‍से को खींचते हुए प्‍लेट बनाकर गद्दे के नीचे खींचकर टक कर दें. इसी तरह चारों कॉर्नर आप सेट करें. होटलों में ये ही तरीका अपनाया जाता है. इस तरह ये चादर अब निकलेगा नहीं. (How To Make A Bed Perfectly)

दूसरा तरीका

ये तरीका बेहद आसान है और इसे कई घरों में अपनाया जाता है. अगर आपकी चादर बार बार निकल जाती है तो आप अपने चादर के चारों पर हिस्‍से पर एक गांठ बांध लें. अब चादर को बेड पर फैलाएं और कॉर्नर को गांठ वाले हिस्‍से को खींचते हुए बेड के गद्दे के नीचे दबाएं. अब अच्‍छी तरह से बेड शीट को स्‍प्रेड कर दें. ऐसा करने से चादर फिक्‍स हो जाएगी. (How To Make A Bed Perfectly)

तीसरा तरीका 

आप गद्दे से थोड़ी बड़ी बेडशीट लें और इसे अच्‍छी तरह से बेड पर फैला लें अब सिरहाने से गद्दे के अंदर चादर को टक कर लें. अब गद्दे के कॉर्नर पर आप देखेंगे कि चादर बहुत अधिक बचा हुआ दिख रहा है. अब इसे खींचते हुए गद्दे के काफी करीब नॉट बांध दें. अब गद्दे को हल्‍का उठाएं और नॉट को खींचकर इसके अंदर दबा दें. इसी तरह चारों तरफ से चादर सेट कर लें. (How To Make A Bed Perfectly)