Health Tips: हेडफोन लगाने वाले जरूर पढ़ लें यह खबर, हो सकती हैं यह गंभीर बीमारियां, समय रहते हो जाये सावधान....
Health Tips: Those who wear headphones must read this news, it can be serious diseases, be careful in time.... Health Tips: हेडफोन लगाने वाले जरूर पढ़ लें यह खबर, हो सकती हैं यह गंभीर बीमारियां, समय रहते हो जाये सावधान....




Health Tips :
नया भारत डेस्क : आज कल युवाओं में ईयरफोन (Earphones) का चलन ज्यादा बढ़ने लगा है. आज के दौर में ईयरफोन हर किसी की जरूरतों में शामिल हो गया है। फोन पर किसी से बात करना हो या फिर देर रात तक मोबाइल में गाने या फिल्म देखनी हो, ईयरफोन का उपयोग अधिकांश लोग करते हैं। लेकिन ज्यादा समय तक इसका उपयोग करने के कारण कम उम्र में ही लोगों को कम सुनने की शिकायतें होने लगी है। फिर भी लोग इस पर ध्यान नहीं देते। इनके अधिक उपयोग के बीच हम ये भूल गए कि ईयरफोन हमारे लिए कितना हानिकारक है। (Health Tips)
नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. योगिता दीक्षित ने बताया कि ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से न केवल सुनने की क्षमता प्रभावित होती है, बल्कि कान में इंफेक्शन और कान के पर्दे खराब होने की आशंका भी रहती है। ईयरफोन से निकलने वाली आवाज ईयरड्रम के करीब से टकराती है। इससे ईयरड्रम को नुकसान होने की आशंका रहती है। समस्या ज्यादा बढ़ने पर बहरेपन का खतरा भी बढ़ जाता है। (Health Tips)
पिछले 10 सालों में पोर्टेबल ईयरफोन से आने वाले लाउड म्यूजिक के कई बुरे प्रभाव देखने को मिले हैं। ईयरफोन का उपयोग करने से सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को होता है। कोरोना के बाद से बच्चों में कम सुनने की शिकायत अधिक देखने को मिल रही है। (Health Tips)