Fever With Joint Pain in Child : बच्चो को बुखार के साथ हो रहा है जोड़ों में दर्द, तो हो सकता है इस बीमारी के लक्षण, भूलकर भी ना करें अनदेखा, जाने इसके कारण और बचाव के तरीके...
Fever With Joint Pain in Child: If children are having joint pain along with fever, then it could be the symptoms of this disease, do not ignore it even by mistake, know its causes and methods of prevention... Fever With Joint Pain in Child : बच्चो को बुखार के साथ हो रहा है जोड़ों में दर्द, तो हो सकता है इस बीमारी के लक्षण, भूलकर भी ना करें अनदेखा, जाने इसके कारण और बचाव के तरीके...




Fever With Joint Pain in Child :
नया भारत डेस्क : मौसम बदल रहा है और ऐसे में बच्चे तेजी से वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं. बच्चे बुखार के साथ जोड़ों के दर्द की शिकायत भी कर रहे हैं ऐसे में इस दर्द को नजरअंदाज न करें क्योंकि ये वायरल इंफेक्शन की वजह से होने वाली एक गंभीर बीमारी भी हो सकती है जिसे रेक्टिफाइड एर्थराइटिस के नाम से जाना जाता है जो बच्चों में बुखार के साथ जोड़ों के दर्द की समस्या बनती है. (Fever With Joint Pain in Child)
क्या है रेक्टिफाइड एर्थराइटिस
दिल्ली में पीडियाट्रिशियन डॉक्टर राकेश कुमार बताते हैं कि वायरल इंफेक्शन होने पर बच्चों में बुखार की समस्या हो सकती है जिसके कारण जोड़ों में दर्द हो सकता है. बच्चों में बैक्टीरियल इंफेक्शन भी जोड़ों में दर्द का कारण हो सकता है. इस समस्या को रेक्टिफाइड एर्थराइटिस कहा जाता है. ऐसे में अगर बच्चों को बुखार के साथ जोड़ों में दर्द हो रहा है तो इसको नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें. (Fever With Joint Pain in Child)
रेक्टिफाइड एर्थराइटिस होने की वजह
– इसकी एक बड़ी वजह वायरल इंफेक्शन से होने वाला बुखार है जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है.
– ये बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है.
– बढ़े हुए लिम्फ नोड्स के कारण भी बच्चों को बुखार के साथ जॉइंट पेन हो सकता है.
बढ़ता मोटापा भी है समस्या
हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर समीर भाटी बताते हैं कि बच्चों में ये समस्या बढ़ते मोटापे के कारण भी बढ़ रही है, आजकल बच्चे बाहर का जंक फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं जिससे बच्चों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता साथ ही ये मोटापे की भी वजह बनता है जिससे कम उम्र में ही बच्चों के ज्वाइंट्स में दर्द की समस्याएं बढ़ रही है. (Fever With Joint Pain in Child)
रेक्टिफाइड एर्थराइटिस होने पर क्या करें
– बुखार और जॉइंट पैन होने पर बच्चे को जितना हो सके आराम करने दें, आराम करने से बच्चों के जॉइंट पैन में कमी आएगी.
– बच्चे को पौष्टिक आहार दें ताकि बच्चे को संपूर्ण पोषण मिले और बच्चे को ताकत मिले.
– तेज बुखार है तो बच्चे को पानी की ठंडी पट्टियां जरूर करें.
– बच्चे के शरीर को पूरी तरह से ढक कर लेटाएं.
– समय पर दवाइयां दें और बच्चे की लिक्विड डाइट बढ़ाएं, बच्चे को पीने के लिए नारियल पानी, गर्म दूध आदि दें.
– आप जॉइंट पैन से राहत के लिए बच्चे के हाथ पैर भी दबा सकते हैं जिससे उसके ज्वाइंट्स को आराम मिले.
– बच्चे को ज्यादा कूदने भागने न दें इससे उसे थकावट हो सकती है और दर्द बढ़ सकता है.
– परेशानी ज्यादा बढ़ रही है तो बच्चे को अस्पताल जरूर ले जाएं.
कैसे करें बचाव
– बच्चे को सही पोषण देने के लिए पौष्टिक आहार दें.
-बच्चे को फिजिकली एक्टिव रखें, इसके लिए उसे इनडोर गेम्स की जगह आउटडोर गेम्स के लिए प्रोत्साहित करें.
– बच्चे को बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
– बच्चे में मोटापे की समस्या न होने दें.