Kitchen Cleaning Hack : घर में हो गया है कीड़े-मकोड़े और कॉकरोच का कब्ज़ा! तो उन्हें भगाने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, जाने असरदार नुस्खा...

Kitchen Cleaning Hack: The house has been infested by insects and cockroaches! So adopt these effective measures to drive them away, know the effective recipe... Kitchen Cleaning Hack : घर में हो गया है कीड़े-मकोड़े और कॉकरोच का कब्ज़ा! तो उन्हें भगाने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, जाने असरदार नुस्खा...

Kitchen Cleaning Hack : घर में हो गया है कीड़े-मकोड़े और कॉकरोच का कब्ज़ा! तो उन्हें भगाने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, जाने असरदार नुस्खा...
Kitchen Cleaning Hack : घर में हो गया है कीड़े-मकोड़े और कॉकरोच का कब्ज़ा! तो उन्हें भगाने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, जाने असरदार नुस्खा...

Kitchen Cleaning Hack :

 

नया भारत डेस्क : कैसे लगता होगा जब रसोई में चलते हुए कॉकरोच, दीवार पर रेंगती हुई छिपकली और कान में भिनभिनाते हुए मच्छर सभी बहुत ज्यादा दिक्कत करते हैं. ऐसे में कई लोग केमिकल वाली चीजें इस्तेमाल करते हैं, ये आपकी सेहत को भी नुकसान करते हैं. इसके लिए आज आप घर पर ये प्याज का नुस्खा अपनाकर देखें, इससे ये सारी परेशानियां दूर होंगी और सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होता है. (Kitchen Cleaning Hack)

अपनाएं ये प्याज का नुस्खे (Kitchen Cleaning Hack)

सबके घर में प्याज तो बड़े आराम से मिल जाएगा. तो सबसे पहले एक प्याज लें और उसको ऊपर से काटकर एक छेद बना लें. फिर इसमें एक बत्ती बनाकर सरसों के तेल में डुबो कर उसके अंदर रख दें. इसके बाद और तेल डाल दें. फिर जला कर अपने कमरे में रख दें. इससे मच्छर, कॉकरोच, छिपकली का आना बंद हो जाएगा और आप चैन की नींद सो पाएंगे. इससे सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होता है. (Kitchen Cleaning Hack)

इसके अलावा ये उपाय भी करें (Kitchen Cleaning Hack)

सफाई रखें

घर को साफ-सुथरा रखना मच्छर, कॉकरोच और छिपकली को काफी हद तक रोकता है. खासकर रसोई और बाथरूम को रोजाना साफ करें. (Kitchen Cleaning Hack)

घर की छिपी हुई जगहों को ध्यान से देखें

मच्छर, कॉकरोच, और छिपकली आमतौर पर घर के कोनों में छिपे होते हैं. उन्हें पहचानें और इन जगहों को साफ करें.

खाने को कवर करके रखें

खाने-पीने की चीजों को ढक कर रखें. कभी भी खाने के बाद बर्तनों को ऐसे ही न छोड़ें, उन्हें तुरंत धोएं.

नीम के पत्ते 

नीम के पत्ते, लौंग, नमक जैसी नेचुरल उपचारों का उपयोग करके इन्हें भगा सकते हैं.

केमिकल या नॉन-केमिकल 

अगर सभी उपायों के बावजूद समस्या हल नहीं होती है, तो आप केमिकल या नॉन केमिकल पेस्ट कंट्रोल सर्विस की मदद ले सकते हैं.