How To Remove Coffee Stains : कप में जम गये है जिद्दी दाग! ना हो परेशान, ऐसे करें साफ़, यहाँ देखे गजब के ट्रिक्स...
How To Remove Coffee Stains: Stubborn stains have frozen in the cup! Don't worry, clean it like this, see amazing tricks here... How To Remove Coffee Stains : कप में जम गये है जिद्दी दाग! ना हो परेशान, ऐसे करें साफ़, यहाँ देखे गजब के ट्रिक्स...




How To Remove Coffee Stains :
नया भारत डेस्क : बर्तन हों या चाय कॉफी पीने वाले कप, इन्हें साफ सुथरा रखकर हम इसे लंबे समय तक नया जैसा रख सकते हैं. बर्तनों को तो वैसे हम रोज ही साफ करते हैं लेकिन सेसेमिक या शीशे वाले कप में कई बार चाय कॉफी के दाग पड़ जाते हैं और ये बदरंग दिखने लगते हैं. इस दाग को साफ करने के लिए डिश वॉशर सोप का इस्तेमाल करने पर भी ये दाग आसानी से नहीं जाते. यहां हम बता रहे हैं कि आप सिंपल उपायों की मदद से कप के दाग को किस तरह से दूर कर सकते है. आइए जानते हैं कैसे. (How To Remove Coffee Stains)
कप के दाग को साफ करने के तरीके
नींबू और गर्म पानी
सबसे पहले आप दाग लगे कप में नींबू का रस निचोड़ दें और इसमें आधा कप गर्म पानी डाल दें. अब 15 से 20 मिनट के लिए इसे ढंक कर छोड़ दें. फिर रगड़ रगड़कर साफ कर लें. दाग गायब हो जाएगा. (How To Remove Coffee Stains)
बेकिंग सोडा और गर्म पानी
बेकिंग सोडा की मदद से भी आप बड़ी आसानी से इस कप पर लगे दाग को हटा सकते हैं. इसके लिए आप में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और उसमें 3 से 4 बूंद गर्म पानी डाल लें. अब 10 मिनट बाद से स्पंज से रगड़कर साफ कर लें. (How To Remove Coffee Stains)
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा और नीबू को मिलाकर भी आप कप के दाग को छुड़ा सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें. अब इसे मिलाएं और जहां जहां दाग लगे हैं, वहां इसे लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर स्पंज की मदद से रगड़ दें. (How To Remove Coffee Stains)
डीआईवाई क्लीनर
अगर हर तरह से दाग नहीं निकल रही है तो आप कप में आधा नींबू निचोड़ें और गर्म पानी डालें और आधा घंटा इसी तरह छोड़ दें. फिर कप खाली कर लें और इसमें बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप डालकर रगड़ें. धीरे धीरे कप चमक उठेगी और दाग गायब हो जाएंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. (How To Remove Coffee Stains)