Gold -Silver Price: देशभर में शादियों की खुशी के बीच…सोना ख़रीदने का सुनहरा अवसर, देशभर में सस्ता हुआ सोना – चांदी! आज से नए रेट लागू , जानिए नया भाव…..

Gold Silver Price Today Gold Price: Amidst the joy of weddings across the country… a golden opportunity to buy gold, gold and silver became cheaper across the country! New rates apply from today, know the new price

Gold -Silver Price: देशभर में शादियों की खुशी के बीच…सोना ख़रीदने का सुनहरा अवसर, देशभर में सस्ता हुआ सोना – चांदी! आज से नए रेट लागू , जानिए नया भाव…..
Gold -Silver Price: देशभर में शादियों की खुशी के बीच…सोना ख़रीदने का सुनहरा अवसर, देशभर में सस्ता हुआ सोना – चांदी! आज से नए रेट लागू , जानिए नया भाव…..

Gold Silver Price Today: अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. लगातार आठवें कारोबारी दिन गुरुवार को सोना सस्ता हुआ. शादी-ब्याह के समय में सोने और चांदी की कीमत में लगातार हो रही इस गिरावट से खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं.(Gold Silver Price Today)

 

शुद्धता  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51264
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  51059
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916   46958
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   38448
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585   29989
चांदी (प्रति 1 किलो) 999    63991

 

 

 सोने-चांदी (Sona Chandi Bhav) के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने और चांदी के रेट्स, दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51264 रुपये का हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट 63991 रुपये हो गए हैं.(Gold Silver Price Today)

 

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता का सोना आज 51059 रुपये में मिल रहा है. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स घटकर 46958 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 38448 रुपये का, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड सस्ता होकर 29989 रुपये का हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता की चांदी के दाम कम होकर 63991 रुपये हो गए हैं.(Gold Silver Price Today)

 

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम? Gold Silver Price Today

सोने-चांदी में आज आए बदलाव की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला सोना आज 485 रुपये सस्ता हो गया है. 995 शुद्धता का सोना 483 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 444 रुपये कम हो गए हैं. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स में 364 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 284 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 1286 रुपये सस्ती हो गई है.(Gold Silver Price Today)

 

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स: Gold Silver Price Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.(Gold Silver Price Today)

 

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस: Gold Silver Price Today

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए http://www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।Gold Silver Price Today

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड: Gold Silver Price Today

आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।(Gold Silver Price Today) (Gold Price: Amidst the joy of weddings across the country… a golden opportunity to buy gold, gold and silver became cheaper across the country! New rates apply from today, know the new price)