GOLD PRICE TODAY : सोने और चाँदी की क़ीमत में हुआ बदलाव… चांदी फिर हुआ सस्ता…जानें - आज क्या हैं सोने के ताजा रेट?

GOLD PRICE TODAY रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट (RUSSIA-UKRAINE CRISIS) के बीच आज शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए कोई नतीजा नहीं निकलने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आते हुए देखी गई है. इसके अलावा रूस पर प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं. साथ रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती आते हुए देखी गई है.

GOLD PRICE TODAY : सोने और चाँदी की क़ीमत में हुआ बदलाव… चांदी फिर हुआ सस्ता…जानें - आज क्या हैं सोने के ताजा रेट?

gold price today 4 th march........
Gold Price Today 4th March:  रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट (RUSSIA-UKRAINE CRISIS) के बीच आज शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए कोई नतीजा नहीं निकलने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आते हुए देखी गई है. इसके अलावा रूस पर प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं. साथ रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती आते हुए देखी गई है.GOLD PRICE TODAY

 

ग्लोबल मार्केट में, हाजिर सोना (spot gold) आज के सेशन की शुरुआत में अहम स्तरों से ऊपर निकलते हुए 1,950.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 14 महीने का उच्चतम स्तर है। यूक्रेन और रूस के बीच जंग में तनाव बढ़ने से सोने के लिए सेफ हैवन डिमांड (safe haven demand) को खासा सपोर्ट मिला। यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी के चलते यूक्रेन के इस प्लांट की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।gold price today 4 th march...

 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, शुक्रवार की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 51689 रुपये दर्ज़ की गई है. जो बीते कारोबारी दिन 51638 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, चांदी का भाव 67743 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते कारोबारी दिन 68015 रुपये प्रति किलो था.gold price today 4 th march...

 

आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)


सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51482 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47347 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 38767 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम घटकर 30238 रुपये पहुंच गया है.

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51689  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  51482  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47347  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38767  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30238  
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  67743

 

इस सप्ताह सोना 2 फीसदी मजबूत

हालांकि सोना दिन के अपने हाई से नीचे आ गया और यह 1,940.74 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद सोना इस सप्ताह 2 फीसदी मजबूत हो चुका है। तेल की कीमतों में उछाल से ग्लोबल ग्रोथ और महंगाई के खतरे से जुड़ी चिंताएं गहरी हो गई हैं, जिससे सोने को मजबूती मिल रही है। अनिश्चितता के बीच हाल के दिनों में गोल्ड बैक्ड ईटीएफ (ETF) मे इनफ्लो बढ़ने के साथ इनवेस्टर्स वैल्यू स्टोर करने के लिए बुलियन में खरीदारी कर रहे हैं।

वहीं हाजिर चांदी (Spot silver) 0.4 फीसदी मजबूत होकर 25.25 डॉलर प्रति औंस पर है और लगातार 5वें हफ्ते बढ़त दर्ज करने के लिए तैयार है।

 

IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने और चांदी के भाव​

मेटल 3 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51328 51400 -72
Gold 995 (23 कैरेट) 51122 51194 -72
Gold 916 (22 कैरेट) 47016 47082 -66
Gold 750 (18 कैरेट) 38496 38550 -54
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30027 30069 -42
Silver 999 67652 Rs/Kg 67112 Rs/Kg 652 Rs/Kg