नाबालिग से मर्सिडीज में गैंगरेप: हाई प्रोफाइल पार्टी में गई थी लड़की.... मर्सडीज में बारी-बारी से किया रेप.... सामने आया पॉलटिकल कनेक्शन.... बीजेपी बोली- दबाब में है पुलिस.....
Mercedes Gang Rape Case नयाभारत डेस्क। हैदराबाद (Hyderabad) में नाबालिग लड़की के साथ मर्सडिज कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि हमलावरों ने नाबालिग के साथ पार्क की गई मर्सिडीज में मारपीट की और उसके बाद उसका बारी-बारी से रेप किया. बाकी गाड़ी के बाहर पहरा दे रहे थे. मामले के ज्यादातर आरोपी 11वीं और 12वीं के छात्र हैं. पीड़िता के पिता ने बताया की उनकी बड़ी बेटी एक पार्टी में गई थी. एम्नेशिया एंड इनसोम्निया पब, रोड नंबर 36, जुबली हिल्स में उनकी बेटी के दोस्त सूरज और हादी ने पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उसे बुलाया गया था. (Hyderabad Gang Rape Case)




Mercedes Gang Rape Case
नयाभारत डेस्क। हैदराबाद (Hyderabad) में नाबालिग लड़की के साथ मर्सडिज कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि हमलावरों ने नाबालिग के साथ पार्क की गई मर्सिडीज में मारपीट की और उसके बाद उसका बारी-बारी से रेप किया. बाकी गाड़ी के बाहर पहरा दे रहे थे. मामले के ज्यादातर आरोपी 11वीं और 12वीं के छात्र हैं. पीड़िता के पिता ने बताया की उनकी बड़ी बेटी एक पार्टी में गई थी. एम्नेशिया एंड इनसोम्निया पब, रोड नंबर 36, जुबली हिल्स में उनकी बेटी के दोस्त सूरज और हादी ने पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उसे बुलाया गया था. (Hyderabad Gang Rape Case)
पीड़िता के पिता ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे लाल रंग की मर्सिडीज कार में कुछ लोगों ने मेरी बेटी को पब से निकाला. इस दौरान एक इनोवा कार भी बाहर निकली. कार सवार लोगों ने मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. तब से मेरी बेटी सदमे में है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों में एक विधायक का बेटा है, दूसरा राज्य सरकार बोर्ड के अध्यक्ष का बेटा है. पुलिस का दावा है कि AIMIM MLA बेटे के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं मिले हैं, जबकि टीआरएस नेता और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ सबूत मिले हैं. (Hyderabad Gang Rape Case)
साथ ही कहा है कि इस केस में गृहमंत्री का पोता शामिल नहीं है. मर्सडिज बेंज कार उस चेयरमैन की है जो टीआरएस लीडर भी हैं. मामले ने तूल पकड लिया है. इस हाई प्रोफाइल मामले से जुड़े तीन आरोपियों का पॉलिटिक्ल कनेक्शन सामने आने के बाद कई लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. तेलंगाना बीजेपी ने मामले की कड़ी निंदा की है. उसने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. तेलंगाना बीजेपी ने हंगामा भी किया था. (Hyderabad Gang Rape Case)