खौफनाक VIDEO वायरल: युवक की बेदम पिटाई, कार के बोनट से बांधा, फिर जो हुआ....

Young man tied to car bonnet and beaten on suspicion of theft

खौफनाक VIDEO वायरल: युवक की बेदम पिटाई, कार के बोनट से बांधा, फिर जो हुआ....
खौफनाक VIDEO वायरल: युवक की बेदम पिटाई, कार के बोनट से बांधा, फिर जो हुआ....

Viral Video

Godhra, Gujarat: चोरी करने की कोशिश करते पकड़े गए एक युवक की पिटाई की गई और उसे कार के बोनट से बांध दिया गया। सोशल मीडिया पर युवक को सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। चोरी के शक में युवक को कार के बोनट से बांध दिया गया और उसकी पिटाई कर दी गई। युवक को बांधकर इधर-उधर घुमाया भी गया। युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने से संबंधित वायरल वीडियो के संबंध में कार्रवाई की गई है। वीडियो गुजरात के गोधरा का बताया जा रहा है। गोधरा तालुका पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया। दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

कंकुथभाला चौकड़ी पर एक शॉपिंग सेंटर में खाद की दुकान में चोरी करने का प्रयास कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उसे गाड़ी के बोनट से बांध दिया गया। पुलिस थाने ले आई। इसके अलावा गोधरा के तलावडी बावरी के पास कार के बोनट पर बांधकर पिटाई करने वाले किशोरभाई सुरजनभाई बावरी के खिलाफ गोधरा तालुका पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

(1) गणपतसिंह लक्ष्मणसिंह परमार निवासी अंकुर स्कूल गोधरा के पास
(1) मनुभाई देवराजभाई कंकुथभाला गोधरा