KGF-2 Actor Death: KGF Chapter 2 के इस एक्टर का निधन.... लंबी बीमारी से रहे थे जूझ.... मनोरंजन जगत में फैली शोक की लहर.... एक्टर के पास थी इतनी संपत्ति.... जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में.....

KGF Chapter 2 Actor Died actor Mohan Juneja passed away: फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) से जुड़े एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का 7 मई 2022 की सुबह निधन हो गया. अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में देने वाले मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) हमारे बीच नहीं हैं. बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में वो जिंदगी की जंग हार गए. लंबी बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने शनिवार यानी 7 मई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मोहन आज सभी की आंखें नम करके इस दुनिया को छोड़ गए. उनके अचानक चले जाने से हर कोई हैरान है. (KGF: Chapter 2 actor Mohan Juneja passes away)

KGF-2 Actor Death: KGF Chapter 2 के इस एक्टर का निधन.... लंबी बीमारी से रहे थे जूझ.... मनोरंजन जगत में फैली शोक की लहर.... एक्टर के पास थी इतनी संपत्ति.... जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में.....
KGF-2 Actor Death: KGF Chapter 2 के इस एक्टर का निधन.... लंबी बीमारी से रहे थे जूझ.... मनोरंजन जगत में फैली शोक की लहर.... एक्टर के पास थी इतनी संपत्ति.... जानें उनके फिल्मी करियर के बारे में.....

KGF Chapter 2 Actor Died

 

actor Mohan Juneja passed away: फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) से जुड़े एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का 7 मई 2022 की सुबह निधन हो गया. अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में देने वाले मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) हमारे बीच नहीं हैं. बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में वो जिंदगी की जंग हार गए. लंबी बीमारी से जूझ रहे एक्टर ने शनिवार यानी 7 मई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मोहन आज सभी की आंखें नम करके इस दुनिया को छोड़ गए. उनके अचानक चले जाने से हर कोई हैरान है. (KGF: Chapter 2 actor Mohan Juneja passes away)

खबरों की मानें तो उनका आज ही अंतिम संस्कार भी किया जाएगा. मोहन जुनेजा साउथ के फेमस अभिनेता हैं. जिन्होंने जिन्होंने मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. केजीएफ (2018), लक्ष्मी (2013), बृंदावन (2013), पेड पाडे (2013), कोको (2012), और स्नेहीथारू (2012) मोहन की कुछ लोकप्रिय फिल्में (2012) हैं. वो मोहन केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. यश की केजीएफ चैप्टर 2 मोहन की आखिरी फिल्म थी. कई वेबसाइटों के अनुसार, मोहन जुनेजा की कुल संपत्ति लगभग $950,000 (73 लाख रुपये से अधिक) है. (KGF: Chapter 2 actor Mohan Juneja passes away)

 

कन्नड़ सिनेमा के लिए मुख्य रूप से पहचाने जाने वाले मोहन जुनेजा बचपन से एक्टर बनना चाहते थे. उनका जन्म तमिलाडु में हुआ था.अपने कॉलेज के दिनों में मोहन ड्रामा में पार्टिसिपेट किया करते थे. उन्होंने साल 2008 में करियर की शुरुआत की थीं. उन्होंने कन्नड़ रोमांटिक फिल्म संगमा से एक्टिंग में डेब्यू किया था. साल 2009 में वो कन्नड तमिल फिल्म टैक्सी नंबर 1 में दिखाई दिए. इसके बाद साल 2010 में वो कन्नड़ मूवी नारद विजया में एक्टिंग करते नजर आए. इसके बाद वो अरेथा में अभियन करते दिखें. यह मूवी भी कन्नड़ भाषा में थी. (KGF: Chapter 2 actor Mohan Juneja passes away)