हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: WhatsApp पर बुकिंग के बाद 'परोसी' जाती थीं लड़कियां.... मकान मालकिन चला रही थी सेक्स रैकेट.... 5 युवतियों समेत 7 लोग अरेस्ट.... बेहद आपत्तिजनक हालत में मिले युवक- युवतियां.....

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: WhatsApp पर बुकिंग के बाद 'परोसी' जाती थीं लड़कियां.... मकान मालकिन चला रही थी सेक्स रैकेट.... 5 युवतियों समेत 7 लोग अरेस्ट.... बेहद आपत्तिजनक हालत में मिले युवक- युवतियां.....

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सेक्स के काले कारोबार में शामिल 5 युवतियों और दो युवकों को वाराणसी पुलिस की टीम ने छापेमारी के बाद अरेस्ट किया है। शहर के पॉश इलाके में शुमार भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित आपर्टमेंट के फ्लैट से सेक्स का काला कारोबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर रविवार को एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान कमरे के अंदर दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक अवस्था मिले। साथ ही कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी कमरे के अंदर से बरामद की गईं।

 

पुलिस की छापेमारी में मौके से दो बुजुर्ग महिलाएं, तीन युवतियां और दो पुरुष पकड़े गये। सेक्स रैकेट संचालित करने वाली दोनों बुजुर्ग महिलाएं 55 से 60 साल की हैं। पकड़ी गईं युवतियां खोजवां व जनपद के बाहर की हैं। पकड़े गये युवकों में एक दशाश्वमेध का है, दूसरा चंदौली निवासी है। रैकेट संचालित करने वाली एक महिला मध्यप्रदेश की रहने वाली है। उसके पति ने उसे तलाक दे दिया है। तब से वह यहीं पर रहती है।

 


उसके साथ उसी की उम्र की एक और महिला रहती है। पुलिस ने जब छापेमारी की तो पुरुष और युवतियां आपत्तिजनक हाल में मिले। पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक माह से धंधा चल रहा था। फोन के जरिये ग्राहकों से दिन और समय तय हो जाता था। तय समय पर पुरुष पहुंच जाते थे। कॉलोनी के लोगों के अनुसार यहां यहां धंधा वर्षों पूर्व से चल रहा था। यहां अक्सर युवतियां और पुरुष आते-जाते थे। लोगों के आपत्ति जताने पर महिला लड़ने के लिए उतारू हो जाती थी। बताती थी कि उसके यहां मेहमान आते हैं।

 

शहर के पॉश इलाके में चल रहे सेक्स के काले कारोबार को चलाने में सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता था। वॉट्सऐप के जरिए लोगो को इन कॉल गर्ल्स की फोटो भेजी जाती थी। उसके बाद उनके रेट तय किए जाते थे। फिर ग्राहकों को आपर्टमेंट के फ्लैट में बुलाकर उन्हें लड़कियां सौंपी जाती थीं।