Friendship Tips: दुश्मन से भी खतरनाक है ये दोस्त! आज ही इन संकेतों से करें पहचान, बना ले तुरंत दूरी...

Friendship Tips: This friend is more dangerous than the enemy! Identify with these signs today, make distance immediately... Friendship Tips: दुश्मन से भी खतरनाक है ये दोस्त! आज ही इन संकेतों से करें पहचान, बना ले तुरंत दूरी...

Friendship Tips: दुश्मन से भी खतरनाक है ये दोस्त! आज ही इन संकेतों से करें पहचान, बना ले तुरंत दूरी...
Friendship Tips: दुश्मन से भी खतरनाक है ये दोस्त! आज ही इन संकेतों से करें पहचान, बना ले तुरंत दूरी...

Friendship Tips :

 

नया भारत डेस्क : अक्सर दोस्ती में धोखा और स्वार्थ भी होता है। स्वार्थी व मतलबी दोस्त हमेशा आपका फायदा उठाते हैं और अपना मतलब निकल जाने पर आपको छोड़ भी देते हैं। जब आपको उनकी जरूरत होती है, तो वह कभी आपका साथ नहीं देते। ऐसा दोस्त स्वार्थ को पूरा करने के लिए आपका इस्तेमाल कर सकता है। अपने स्वार्थ के लिए वह आपके साथ समय बिताते हैं, और जब जरूरत नहीं होती तो मिलने से बचते हैं। अगर आप भी अपने जीवन में मतलबी लोगों से दूर रहना चाहते हैं, तो कुछ संकेतों से स्वार्थी दोस्तों की पहचान करें और उनसे दूरी बना लें। (Friendship Tips)

अपना काम सबसे पहले

स्वार्थी दोस्त अपनी रूची को सबसे पहले रखता है। उसे अपना हर काम सबसे जरूरी लगता है। भले ही आपका काम उनसे ज्यादा आवश्यक है लेकिन पहले वह अपने काम को करते हैं। जब आपको उन की जरूरत होती है तो वह व्यस्तता का बहाना बना देते हैं। इस तरह के लोग मतलब के साथी होते हैं। उनसे दूरी बना लेनी चाहिए। (Friendship Tips)

खर्चों पर ध्यान

अक्सर जब दोस्त बाहर घूमने फिरने जाते हैं, तो खर्चों को मिलकर शेयर करते हैं। लेकिन मतलबी दोस्त हमेशा आप से ही खर्च करवाता है। अगर वह कहीं पैसे खर्च करते हैं या कोई तोहफा देते हैं तो कई बार बातों ही बातों में इस बात का जिक्र कर देते हैं। यह भी सेल्फिश दोस्त की पहचान है। (Friendship Tips)

करियर को नजरअंदाज करना

मतलबी दोस्त कभी आपको बेहतर सलाह नहीं देते। वह हमेशा खुद की परवाह करते हैं। ऐसे में वह खुद के करियर के लिए तो आपसे अच्छी सलाह लेते हैं और अपनी चिंताओं के बारे में आपसे पूछते हैं लेकिन आपके करियर, जाॅब या ऑफिस स्ट्रेस से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह आपको आपके करियर से गुमराह कर सकते हैं। (Friendship Tips)

फायदा और नुकसान देखना

स्वार्थी दोस्त रिश्ते में फायदा और नुकसान देखता है। अगर आप दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो जाता है तो भी वह आपसे अपने फायदे के लिए दोस्ती रखता है। (Friendship Tips)