The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon : लव मैरिज करने के बाद सुहागरात के दिन खुली दूल्हे की पोल, दुल्हन का हुआ हाल-बेहाल, ऐसे हुआ खुलासा, जाने पूरा मामला...
The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon : After love marriage, the groom's secret was revealed on the honeymoon, the condition of the bride was revealed, this is how it was revealed, know the whole matter ... The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon : लव मैरिज करने के बाद सुहागरात के दिन खुली दूल्हे की पोल, दुल्हन का हुआ हाल-बेहाल, ऐसे हुआ खुलासा, जाने पूरा मामला...




The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon :
नया भारत डेस्क : शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है। वहीं दूसरी ओर शादी की कई विवादित खबरें भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला बिहार के पटना से सामने आया है, जहां शादी के दूसरे ही दिन यानि सुहागरात पर दूल्हे की पोल खुल गई। फिलहाल मामला थाने में लंबित है पुलिस वाले मामले की जांच कर रहे हैं। (The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon)
मिली जानकारी के अनुसार मामला कुछ ऐसा है कि युवक-युवती की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। फिर दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली। वहीं, शादी के बाद एकमा की रहने वाली युवती ने 15 दिनों तक मुंबई की एक निजी कंपनी में खर्च चलाने के लिए नौकरी की। पंद्रह दिन तक दोनों युवतियां जब साथ रहने लगीं तो दिल्ली की युवती को शक हो गया। लड़के जैसा पहनावा व आवाज से चकमा खाने के बाद वह समझ गई कि उसे झांसे में लिया गया है। (The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon)
इस बीच युवक बनी युवती की मां की मौत की झूठी सूचना देकर दोनों एकमा आईं। थाने में मामला पहुंचने के बाद इसका खुलासा हुआ और दोनों के परिजनों को बुलाया गया। एकमा की लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे बचपन से ही लड़का की तरह बर्ताव व पहनावे का शौक था। दोनों लड़कियों के घर से भागने को लेकर उनके परिजनों द्वारा संबंधित थानों में अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। (The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon)
इसके बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट ले जाकर उनका बयान कराया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया। दिल्ली की लड़की को उसके परिजन साथ लेकर चले गए। वहीं एकमा प्रखंड की लड़का बनी लड़की को भी उसके परिजन घर ले आये। (The Groom's Secret was Revealed on the Honeymoon)