CG: Instagram पर दोस्ती, 16 साल की लड़की को भगा ले गया जम्मू, करता रहा दुष्कर्म, 19 महीने बाद पकड़ाया बिहार का आरोपी
Friendship on Instagram, kidnapped 16 year old girl to Jammu, kept raping her, accused from Bihar caught after 19 months




रायगढ़। जम्मू के अरनिया क्षेत्र से एक लापता बालिका को सुरक्षित बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को पॉक्सो एक्ट में रिमांड पर भेजा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना प्रभारियों को लापता व्यक्तियों, विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं की त्वरित खोजबीन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कोतरारोड़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
दिनांक 01.03.2023 को महिला ने थाना कोतरारोड़ में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी दिनांक 27.02.2023 के सुबह फ्रेंड्स कॉलोनी में घरेलू काम के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आस-पास और रिश्तेदारियों में खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। संदेह था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 109/2023, धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ और साइबर सेल से ली गई जानकारी में गुम बालिका और संदेही युवक के जम्मू के अरनिया में होने की जानकारी मिली। तत्काल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक से दीगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम जम्मू रवाना होकर अरनिया थाने के कई स्थानों पर बालिका और संदेही को पता तलाश किया, स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदेही के किराये के मकान पर दबिश दी, जहां संदेही काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार को गुम बालिका के साथ पाया गया।
बालिका ने अपने कथन में बतायी कि उसकी वर्ष 2022 में काशी कुमार से इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुई और दोनों के बीच एक साल से बातचीत हो रही थी। काशी ने शादी का वादा कर उसे अपने साथ समस्तीपुर और फिर जम्मू ले गया था, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । प्रकरण में साक्ष्य अनुरूप धारा 366,376 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई और आरोपी काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम काशी कुमार उर्फ मुकेश कुमार साह, उम्र 22 वर्ष, निवासी चलदिन दयाल, वार्ड नं. 11 सादी थाना मेथरापुर जिला समस्तीपुर (बिहार) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।