CG 12वीं कक्षा के स्टूडेंट की मिली लाश:स्कूल के बाथरूम में मिला छात्र का मिला शव... मचा हडकंप, पुलिस जाँच में जुटी….पीएम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज…..

CG 12वीं कक्षा के स्टूडेंट की मिली लाश:स्कूल के बाथरूम में मिला छात्र का मिला शव... मचा हडकंप, पुलिस जाँच में जुटी….पीएम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज…..

डेस्क : बिलासपुर स्थित प्रयास हॉस्टल में 12वीं कक्षा के छात्र की लाश मिली। छात्र महासमुंद जिले के बागबहरा का रहने वाला था और यहां पढ़ाई कर रहा था। सुबह से उसके गायब होने के बाद सहपाठी छात्र खोज रहे थे। वह नहीं मिला, तब छात्रावास सहायक को इसकी सूचना दी गई। तलाशी लेने पर वह बाथरूम में बदहवाश मिला। आनन-फानन में उसे CIMS ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत बताया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

कोनी थाना क्षेत्र के रमतला में राज्य शासन की ओर प्रयास हॉस्टल है। यहां प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 133 बच्चे पढ़ाई करते हैं। इनमें महासमुंद जिले के बागबहरा का रहने वाला छात्र प्रफुल्ल मिश्रा पिता हरीश मिश्रा (17) भी रहता था। शनिवार सुबह से वह अचानक गायब हो गया था। इस पर उसके साथ रहने वाले छात्र अनमोल ने छात्रावास सहायक विनय शुक्ला को इस घटना की जानकारी दी। तब उन्होंने हॉस्टल के सभी तरफ उसकी खोजबीन की। लेकिन, वह नहीं मिला।

इस पर उन्होंने छात्रावास के बाथरूम की तलाशी ली। एक बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। तब उन्हें शक हुआ और किसी तरह दरवाजा को खोल कर उसे बाहर निकाला गया। छात्र प्रफुल्ल बाथरूम में अचेत था। लिहाजा, उसे आनन फानन में CIMS ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत बताया।

पीएम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज 
CIMS के चौकी प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया कि हॉस्टल में छात्रावास की संदिग्ध मौत की सूचना आई है। इस घटना की जानकारी कोनी थाने में दी जा रही है। अभी छात्र के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही छात्र की मौत का राज खुल सकता है।