CG अजब-गजब: निगम ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, बजरंग बली को टैक्स चुकाने का फरमान, देखें अजीबोगरीब नोटिस.....

Chhattisgarh, Corporation sent notice to Hanuman ji, order to pay tax to Bajrang Bali रायगढ़. नगर निगम ने बजरंग बली को नोटिस भेज दिया. भाजपा ने आरोप लगाया की नाम के सामने श्रीमती लगाया गया और पति के स्थान में मंदिर दर्शाया गया. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा की भाजपा हिंदू देवी देवताओं के ऐसे अपमान को कतई स्वीकार्य नहीं करेगी. मामला वार्ड क्रमांक 18 के टिकरापारा का है. बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है. निगम ने हनुमान जी के नाम पर वाटर टैक्स की वसूली के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

CG अजब-गजब: निगम ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, बजरंग बली को टैक्स चुकाने का फरमान, देखें अजीबोगरीब नोटिस.....
CG अजब-गजब: निगम ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, बजरंग बली को टैक्स चुकाने का फरमान, देखें अजीबोगरीब नोटिस.....

Chhattisgarh, Corporation sent notice to Hanuman ji, order to pay tax to Bajrang Bali

 

रायगढ़. नगर निगम ने बजरंग बली को नोटिस भेज दिया. भाजपा ने आरोप लगाया की नाम के सामने श्रीमती लगाया गया और पति के स्थान में मंदिर दर्शाया गया. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा की भाजपा हिंदू देवी देवताओं के ऐसे अपमान को कतई स्वीकार्य नहीं करेगी. मामला वार्ड क्रमांक 18 के टिकरापारा का है. बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है. निगम ने हनुमान जी के नाम पर वाटर टैक्स की वसूली के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

 

नगर निगम रायगढ़ ने जल कर की वसूली के तहत टिकरापारा में भगवान हनुमान के नाम से नोटिस जारी कर दिया. ये नोटिस मंदिर प्रशासन के किसी व्यक्ति के नाम से जारी किया जाना था, लेकिन निगम के अफसरों और कर्मचारियों ने भगवान हनुमान को ही अपना हितग्राही बनाकर नोटिस दे दिया. श्रीमती बजरंग बली के नाम पर 400 रुपए वाटर टैक्स चुकता करने का नोटिस आया है. भक्तों में काफी आक्रोश है. 

 

रायगढ़ निगम आयुक्त संबित मिश्रा ने कहा कि नोटिस मंदिर के नाम से भेजी गई थी. अब बजरंगबली के नाम पर हुई गलती का मामला सामने आने के बाद नोटिस में संशोधन किया जा रहा है. नया नोटिस भेजा जाएगा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि शहर के कई हिस्सों में अमृत मिशन की पाइप लाइन में गड़बड़ी है. कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंच रहा है.