अपोलो अस्पताल में लगी आग : अस्पताल के ICU में आग लगने से मचा हड़कंप,NDRF और पुलिस टीम आग बुझाने में जुटी…

बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल के ICU में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया है। बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है।

अपोलो अस्पताल में लगी आग : अस्पताल के ICU में आग लगने से मचा हड़कंप,NDRF और पुलिस टीम आग बुझाने में जुटी…
अपोलो अस्पताल में लगी आग : अस्पताल के ICU में आग लगने से मचा हड़कंप,NDRF और पुलिस टीम आग बुझाने में जुटी…

fire in apollo hospital
नायक भारत डेस्क : बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल के ICU में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट किया है। बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची  है।

अचानक अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू से आग की लपटें उठने लगीं। वहां का स्टाफ और मैनेजमेंट कुछ समझ पाता, इससे पहले ही ICU में धुआं भर गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। नर्स और डॉक्टरों की टीम ने वहां भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया, लेकिन वार्ड में धुआं भर जाने से आसपास दिखना मुश्किल हो गया।

 

इधर, आनन-फानन में डॉक्टर और अपोलो के कर्मचारी एडमिट मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर रहें है, जिसमें कई ऐसे गंभीर रूप के मरीज थे जिन्हें धुंए की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम राहत कार्य में लगी हुई है। 

 

अस्पताल में आग लगने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत धुंआ से हो रहा है। धुएं से मरीजों की सेहत पर सीधा असर हो सकता है। यही वजह है कि SDRF की टीम कांच की खिड़कियों को तोड़कर धुआं निकालने की कोशिश करते रहे।


आपातकाल को किया बंद 
आग लगाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि मरीज और उनके परिजनों को सुरक्षित वार्ड में रखा गया है। लेकिन, अस्पताल के वार्डों में धुआं फैल रहा है, जिसके बाद प्रबंधन ने आपातकालीन वार्ड को बंद कर दिया है। वहीं परिजन भी अपने मरीज को लेकर चिंतित और परेशान हैं।

अभी भी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है, मरीजों के परिजनों को अस्पताल से तो बाहर निकाल दिया गया है।लेकिन अपोलो प्रबंधन मरीजों की क्या स्थिति है उसके बारे में कोई जानकारी नही दे रहा है।